थाना सकरी पुलिस द्वारा 5 सितंबर को रात्रिकालीन विशेष कार्यवाही की गई हाईवे क्षेत्र से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि कुछ व्यक्ति संदेहास्पद रूप से घूमते हैं एवं अनैतिक कार्यों में संलिप्त रहते हैं। इन शिकायतों के आधार पर थाना सकरी पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की।
इस दौरान 05 महिलाएँ एवं 02 पुरुष को संदेहास्पद परिस्थितियों में पाए जाने पर उनके विरुद्ध प्रतिबंधक कार्यवाही की गई तथा उन्हें कार्यपालिक दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य 04 व्यक्तियों के विरुद्ध भी धारा 128 बीएनएसएस के तहत इस्तगासा प्रस्तुत किया गया है।