रेलवे के समस्त कर्मचारी व अधिकारी घटना का कारण खोज रहे हैं
अब से डाऊन की ओर आ रही इंजन हुई बे पटरी गंभीर हादसा टला
अधिकारी व कर्मचारी क्रेन का कर रहे इंतजार
बिलासपुर से कटनी मार्ग पर स्थित बेलगहना रेलवे स्टेशन के फाटक के पास इंजन पटरी से उतर गया जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है
आपको बता दे की अप से टाऊन की ओर आ रही इंजन खंबा क्रमांक 766/20 के पास पटरी से उतर गया
जिससे गंभीर हादसा टल गया वहीं उक्त स्थल पर तत्काल रेलवे के कर्मचारी व अधिकारी आकर इंजन के पटरी से उतर जाने का कारण को खोज रहे हैं
अब डाउन लाइन बाधित हो चुका है रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी क्रेन का इंतजार कर रहे हैं
क्रेन आने के पश्चात इंजन को पटरी पर चढ़ाया जाएगा उसके बाद लाइन का निरीक्षण किया जाएगा चेक करने के पश्चात मार्ग चालू हो पाएगा
इस कार्य में तीन से चार घंटे लग सकते हैं इंजन में दो पायलट नीतेश कुमार गाड़ी को ऑपरेट कर रहे थे यह घटना कैसे हुई क्यों हुई इसका दोषी कौन है यह सब जांच का विषय है