
तखतपुर:—संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राजेन्द्र मेरसा निवासी ग्राम बराही द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि स्वागत कार्यक्रम के दौरान मण्डी चौक तखतपुर में उसके पाकिट से 2000/ रूपये एवं अन्य कार्यकरताओं के पाकिट से 40,000/ रूपये कोई व्यक्ति भीड का फायदा उठाकर पाकिटमारी कर लिया है।
प्रकरण में त्वरित विवेचना कार्यवाही करते हुए घटना स्थल से संदेही प्रकाश संवरा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल पुलिस टीम पण्डरिया जिला कबीरधाम भेजा गया, जहां से एक उसके साथी आरोपी हीरू संवरा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर दोनों आरोपियों से पाकिटमारी का रकम 18,000/ रूपये जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण का एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी शीघ्र पतासाजी कर विवेचना कार्यवाही की जा रही है।