
सी सी कैमरे नजर आया चोर
सीपत,,,,झलमला निवासी धनंजय साहू ने बताया कि सीपत के ज्योति कांपलेक्स युनियन बैंक के पास आटो इलेक्ट्रीकल के नाम से दुकान संचालित करता हूं।
13सितम्बर को शाम करीबन करीबन 07.00 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था, 14-15 सितम्बर को घर मे आवश्यक काम होने पर दुकान नहीं खोला था, 16सितम्बर को सुबह 09.00 बजे दुकान आया तो देखा कि मेरे दुकान का ताला टूटा था,
उसके अगल बगल दुकान के लगे सीसीटीव्ही कैमरा को देखा तो 16सितम्बर के दरमियानी रात्रि 02.30 बजे किसी अज्ञात चोर के द्वारा मेरे दुकान के ताला को तोडकर अंदर प्रवेश करते दिखा
मेरे दुकान से तीन नग सेल्फ, तीन नग एल्टीनेटर, पांच नग स्कैब बैटरी, 12 नग सेल्फ बाडी, 08 नग सोलो नाई स्वीच, 04 नग बैंडेक्स पुरानी इस्तेमाली कीमती लगभग 15000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है
तथा मेरे दुकान के अगल बगल में न्यू इंडियन बैट्ररी के दो दुकान एवं रितु राज इंजन मिस्त्री, एक दुकान बहादुर पटटा गैरेज के दुकान में लाला तोंडने व चोरी करने का प्रयास किया गया है।
सीपत पुलिस जांच में जुटी है l सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि चोर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा l