
सीपत :– शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खम्हरिया में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में सरस्वती सायकिल योजना के अंतर्गत बालिकाओं को सायकिल वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उल्लास और उत्साह का वातावरण दिखाई दिया। इसमें कुल 79 बालिकाओं को सायकिलें प्रदान की गईं, जिससे वे अब आसानी से विद्यालय आ-जा सकेंगी और अपनी शिक्षा यात्रा को और सुगम बना सकेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र धीवर सदस्य जिला पंचायत ने बालिकाओं को सायकिल वितरित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की सरस्वती सायकिल योजना बालिकाओं के जीवन में शिक्षा के साथ आत्मनिर्भरता की नई राह खोल रही है।
आज की बेटी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, जरूरत है तो बस अवसर की। यह सायकिल एक साधन मात्र नहीं, बल्कि ‘सशक्तिकरण का प्रतीक’ है जो बालिकाओं को आत्मविश्वास और स्वतंत्रता दोनों प्रदान करेगी। सरकार की मंशा है कि कोई भी बेटी दूरी या साधन के अभाव में अपनी पढ़ाई अधूरी न छोड़े। सरकार उन सभी वर्गों के बच्चों को भी निःशुल्क सायकल योजना का लाभ दे जो छूट गए है lमुझे पूर्ण विश्वास है कि ये बेटियाँ आगे चलकर समाज व देश का गौरव बढ़ाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि आज सायकिल पाने वाली हर बालिका एक नई ऊर्जा से भर गई है।
माता-पिता भी अपनी बेटियों को पढ़ाने में गर्व महसूस करें और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। आने वाले समय में यही बेटियाँ ‘शिक्षित समाज और सशक्त राष्ट्र’ की नींव बनेंगी। क्षेत्र के जनपद सदस्य देवेश शर्मा ने कहा कि सरस्वती सायकल योजना ग्रामीण क्षेत्र की उन बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है, जो दूर-दराज से विद्यालय आती हैं। पहले दूरी एक बड़ी चुनौती थी, पर अब यह सायकिल उनके सपनों को और तेज़ रफ्तार देगी। सरकार उन सभी वर्गों के बच्चों को भी निःशुल्क सायकल योजना का लाभ दे जो छूट गए है l यह योजना शिक्षा के प्रसार और महिला सशक्तिकरण दोनों की दिशा में मील का पत्थर है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला की प्रभारी प्राचार्या शशि किरण किंडो ने की। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ने आने वाली बालिकाएँ अब और अधिक नियमित एवं समयनिष्ठ रहेंगी। यह सायकिल उन्हें केवल विद्यालय आने का साधन नहीं दे रही, बल्कि स्वावलंबन और आत्मविश्वास की प्रेरणा भी दे रही है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम हर बालिका को न केवल शिक्षा दें, बल्कि उसे यह विश्वास भी दिलाएँ कि वह अपने सपनों को पूरा कर सकती है। स्वामी आत्मानंद विद्यालय में हम बेटियों को ‘ज्ञान, संस्कार और आत्मविश्वास’ तीनों का संगम प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में , शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन धीरेन्द्र सिंह क्षत्रिय ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान सायकल पाकर छात्राओं के चेहरों पर उल्लास और आत्मविश्वास की झलक दिखी। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब विद्यालय जाना और आसान हो गया है, जिससे वे अपनी पढ़ाई पर और अधिक ध्यान दे सकेंगी।
इस अवसर पर खम्हरिया सरपंच श्वेता खांडेकर उप सरपंच बुधवारा साहू विधायक प्रतिनिधि इसाक खान मोहम्मद अशफाक दीपक साहू रमेश चौहान मोती किशोर जायसवाल मोहम्मद नज़ीर शिव कुमार अग्रवाल शिवनारायण साहू दीपिका जायसवाल सहित स्कूल के शिक्षागण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l