
रतनपुर… पेंड्रा रोड ग्रामीण क्षेत्र से एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार नेवसा से पोड़ी की ओर जा रहे दो युवकों की कार गहलानाला सिल्ली मोड़ के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और कुछ ही मिनटों बाद उसमें शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। देखते ही देखते पूरी कार धधक उठी और जलकर खाक हो गई। कार सवार युवक मुकेश कुमार कोरी, निवासी नेवसा, अपने साथी सतीश कश्यप के साथ किसी काम से पोड़ी जा रहे थे। रास्ते में सिल्ली मोड़ पर सामने से आ रही दूसरी कार को बचाने के प्रयास में उनकी मारुति इग्निस (क्रमांक CG10 BD 1994) पेड़ से टकरा गई। टक्कर के तुरंत बाद कार के इंजन हिस्से से धुआं निकलने लगा और कुछ ही देर में आग भड़क उठी।
हादसे के दौरान दोनों युवकों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते वाहन से बाहर छलांग लगा दी, जिससे उनकी जान बच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना रतनपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह माना जा रहा है कि हादसा वाहन की तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोने के कारण हुआ। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कार में आग लगने की वजह केवल शॉर्ट सर्किट थी या किसी अन्य तकनीकी खराबी के कारण यह घटना घटी।
स्थानीय ग्रामीणों कहना है कि
“मोड़ काफी खतरनाक है। यहां पहले भी कई बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। प्रशासन को इस मोड़ पर चेतावनी संकेतक और स्पीड ब्रेकर लगाने चाहिए।”
यह हादसा एक बार फिर यह याद दिलाता है कि पहाड़ी या घुमावदार सड़कों पर वाहन चलाते समय सतर्कता और नियंत्रित गति कितनी आवश्यक है। सौभाग्य से, इस घटना में दोनों युवकों की जान बच गई, लेकिन कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।