
तखतपुर,,,तखतपुर विधान सभा के पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव राजू सिंह क्षत्री का आज जन्म दिवस मनाया जा रहा है राजू सिंह क्षत्री दो बार तखतपुर क्षेत्र के विधायक रह चुके हैं इनका कार्यकाल काफी अच्छा रहा तखतपुर क्षेत्र का विकास हुआ क्षेत्र की जनता के लिए राजू सिंह छतरी का नाम अविस्मरणीय रहा पर दो बार विधायक की कुर्सी पर बैठने वाले राजू सिंह क्षत्री को तीसरी बार पार्टी के द्वारा टिकट नहीं दिया गया जो की समझ के परे रहा इसका परिणाम भी पार्टी को भुगतना पड़ा भाजपा प्रत्याशी को तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में हार का सामना करना पड़ा
बड़े दुख का विषय है कि इस वक्त पार्टी में यह भी बताने वाला नहीं था कि पूर्व विधायक राजू सिंह क्षत्री को भाजपा से टिकट क्यों नहीं दिया गया जबकि वे दो बार लगातार जीते प्रत्याशी थे इसी बीच राजू सिंह क्षत्री के द्वारा लोकसभा टिकट की मांग की गई पर पार्टी ने यहां भी इन्हें टिकट से वंचित रखा पूरी उम्मीद इस बार के विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने की थी पर यहां भी इन्हें टिकट नहीं दिया गया हालांकि वर्तमान विधायक के साथ कंधे में कंधा मिलाते हुए राजू सिंह के अच्छा प्रयासों से भाजपा को जीत हासिल हुई और विधायक भाजपा के बने पर कहानी यहां खत्म नहीं हुई
चुनाव होते ही पूर्व विधायक राजू सिंह क्षत्री को पार्टी में सम्मानजनक स्थान आज तक नहीं दिया गया जबकि पार्टी के जीत के असली दावेदार राजू सिंह क्षत्री रहे देखा जाए तो आज भी राजू सिंह क्षत्री का गांव-गांव में विशाल जनमत संग्रह है
इसके बावजूद भी इन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है क्षेत्र की जनता आज भी राजू सिंह क्षत्री का काफी अधिक सम्मान करती है और सभी की इच्छा है कि पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव राजू सिंह क्षत्री को पार्टी सम्मानजनक स्थान दें आज उनके जन्म दिवस पर क्षेत्र की जनता हृदय से इन्हें अपना आशीर्वाद दे रही है निश्चय ही यह आशीर्वाद आने वाले समय में सभी के सामने आएगा