
नारायणपुर, :—-महाविद्यालय में शानू राम कर्मा ने स्वीप निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाया
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला नारायणपुर के मार्गदर्शन में स्वीप कार्ययोजना के तहत राज्य के समस्त उच्च शैक्षणिक संस्थानों में 01 से 15 अक्टूबर 2025 तक मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया किया जा रहा है इस कार्यक्रमों का उद्देश्य उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने एवं आमजनों के मध्य मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से ।
*लोकतंत्र में निर्वाचन प्रक्रिया पर मीडिया की भूमिका* के विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बढ़ चढ़कर विद्यार्थियों ने भागीदारी दिए। जिसमें प्रथम स्थान शानू राम कर्मा बीएससी प्रथम सेमेस्टर एवं द्वितीय स्थान कु. जूही सरकार बीएससी प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति हुई जिसमें मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थियों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के बारे में जागरूक किए नुक्कड नाटक में निम्नलिखित प्रतिभागियों ने भाग लिया
मधू पाठक, हर्षिता पाठक, वनिता साहा, डॉली जैन, मुस्कान नेताम, खिलेश्वरी मरकाम, संगीत मंडावी, रुबीना समरथ, अनीश कुमार उसेंडी, दिव्यांश जैन, विनय चंदेल। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं संयोजक डॉ. विजय लाल तिवारी, प्रदीप कुमार सलाम तथा महाविद्यालय के कैंपस अंबेसडकर शिव कुमार उसेंडी, हर्षिता पाठक, स्वीप प्रोफेसर नोडल अधिकारी बी.डी. चांडक उपस्थित हुए।