गंदगी से पटे रहने वाले पुराना गौरेला के ब्रह्मचारी तालाब का सफाई अभियान बना मिसाल
जन सहयोग से अभियान चलाकर सरोवर हमारे धरोवर को किया जा सकता है स्वच्छ – हर्ष छाबरिया
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही :—-
सरोवर, मुक्तिधाम, खेल मैदान की सफाई कराने वाले जीपीएम जिले में स्वच्छता का पर्याय बन चुके विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष एवं समाजसेवी हर्ष छाबरिया ने अब पुराना गौरेला स्थित ब्रह्मचारी तालाब में पटी पड़ी गंदगी को साफ करके और तालाब की पानी में चूना डलवाकर पानी को उपयोग के लायक बना दिया है और तालाब में बने दोनों घाट और रिटेनिंग वाल की पोताई करवाकर तालाब की सुंदरता को बढ़ा दिया है। सफाई होने के बाद इस तालाब को एक नजर में पहचानना मुश्किल है कि, ये वही तालाब है जो गंदगी से पटा रहता था और जिसका पानी आचमन करने योग्य भी नहीं था। सफाई के बाद उस तालाब का पानी भी स्वच्छ दिखने लगा है।
बता दें कि पुराना गौरेला स्थित ब्रह्मचारी तालाब अन्दर जहां गंदगी भरा हुआ था, वहीं तालाब के दोनों घाटों में भी गंदगी के कारण पैर रखने की जगह नहीं होती थी। तालाब के मेढ़ में भी चारों ओर झाड़ियों, खरपतवारों, कांटों और विभिन्न तरह के गंदगी भरे पड़े थे।
इसके बाद विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष व समाजसेवी पेण्ड्रा निवासी हर्ष छाबरिया ने अपनी टीम के साथ ब्रह्मचारी तालाब के सफाई का बीड़ा उठाया। शुरुआत में तो लोगों को भरोसा नहीं हुआ कि तालाब के पानी के अंदर जलकुंभी सहित विभिन्न तरह की गंदगी और मेढ़ की गंदगी पूरी तरह से साफ हो पाएगी। लेकिन तीन सप्ताह की लगातार मेहनत ने इस तालाब का नक्शा ही बदल डाला।
सफाई अभियान शुरू करने से पहले ही हर्ष छाबरिया ने कहा था कि, वो जन सहयोग से इस तालाब की गंदगी को दूर करके, इसे लोगों के सैर करने योग्य स्थान बनाकर दिखाएंगे और उन्होंने ऐसा कर भी दिखाया। उन्होंने कहा था कि कुछ दिनों बाद लोग इस तालाब को देखकर पहचान नहीं पाएंगे कि, ये वही ब्रह्मचारी तालाब है, जिसमें गंदगी का अंबार लगा रहता था। आज वही तालाब साफ सुथरा होने के बाद मिसाल बन चुका है।
गौरेला के बुजुर्ग बताते हैं कि वो पिछले 30 साल से तालाब में गंदगी देख रहे थे। अब तालाब को साफ देखकर उनको सुकून मिल रहा है।
वास्तव में समाजसेवी, कर्मवीर हर्ष जिले में स्वच्छता अभियान को जो मिशाल पेश कर रहे हैं, यदि उनके जैसे और लोग समाज में आगे आ जाएंगे तो निश्चित ही नगर और गांवों की तस्वीर बदल जाएगी।
हर्ष छाबरिया द्वारा चलाए गए सफाई अभियान में नगर पालिका गौरेला के अध्यक्ष मुकेश दुबे, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक डॉ. संजय शर्मा, भारत विकास परिषद के डॉ. मोहनलाल चढ़ार, एस हेमंत कुमार, राकेश दुबे, ठाकुर रामप्रकाश सिंह, सिद्धार्थ दुबे, विकास त्यागी, गगन अग्रवाल, अमोल पाठक, संतोष चक्रधारी, अशोक जैन, ठाकुर रामप्रकाश सिंह, सिद्धार्थ दुबे, प्रवीण केशरी, दुर्गेश केशरी, सिद्धार्थ केशरी, सार्थक मेहता, प्रमोद अग्रवाल, सतीश धाकरिया, महेश राठौर, राकेश शर्मा, पवन कश्यप, लक्ष्मण मिश्रा, तीरथ बड़गैया, भगत सोनी, आयुष पांडे, नारायण साहू, सनी अगवानी, पीयूष अग्रवाल, अनिल पंजाबी इत्यादि का सहयोग रहा।
सफाई से ही सुंदरता बढ़ती है – हर्ष छाबरिया
स्वछता अभियान चलाकर ब्रह्मचारी तालाब की तस्वीर बदलने वाले हर्ष छाबरिया ने कहा कि, लोगों को सफाई के प्रति जिम्मेदार नागरिक होने का अपना कर्तव्य निभाना चाहिए। सफाई के लिए जागरूक होने से शहर और गांव साफ सुथरे रहेंगे, जिससे सुंदरता बढ़ेगी।
पितृ पक्ष में तालाब का पानी जब तर्पण योग्य नहीं था, तब सफाई के लिए हर्ष छाबरिया से मदद मांगी गई
ब्रह्मचारी तालाब से लगे कालोनी निवासी डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि, पितृ पक्ष में पूर्वजों को तर्पण के लिए वो अपने पिता के साथ जब तालाब में गए, तो तालाब का पानी जब आचमन तर्पण करने योग्य नहीं था। उसके बाद उन्हें तर्पण के लिए प्रतिदिन दूसरे तालाब में जाना पड़ता था। इसके बाद उन्होंने स्वछता दूत हर्ष छाबरिया से उस तालाब की दुर्दशा को बताया, तो हर्ष छाबरिया जन सहयोग से तालाब की सफाई कराने के लिए तैयार हो गए और उन्होंने तालाब का सफाई कराकर पानी को उपयोग के लायक बना दिया।