Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

स्वच्छता दूत हर्ष छाबरिया ने गंदगी दूरकर बदल दी ब्रह्मचारी तालाब की तस्वीर

गंदगी से पटे रहने वाले पुराना गौरेला के ब्रह्मचारी तालाब का सफाई अभियान बना मिसाल

जन सहयोग से अभियान चलाकर सरोवर हमारे धरोवर को किया जा सकता है स्वच्छ – हर्ष छाबरिया

 

गौरेला पेण्ड्रा  मरवाही :—-
सरोवर, मुक्तिधाम, खेल मैदान की सफाई कराने वाले जीपीएम जिले में स्वच्छता का पर्याय बन चुके विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष एवं समाजसेवी हर्ष छाबरिया ने अब पुराना गौरेला स्थित ब्रह्मचारी तालाब में पटी पड़ी गंदगी को साफ करके और तालाब की पानी में चूना डलवाकर पानी को उपयोग के लायक बना दिया है और तालाब में बने दोनों घाट और रिटेनिंग वाल की पोताई करवाकर तालाब की सुंदरता को बढ़ा दिया है। सफाई होने के बाद इस तालाब को एक नजर में पहचानना मुश्किल है कि, ये वही तालाब है जो गंदगी से पटा रहता था और जिसका पानी आचमन करने योग्य भी नहीं था। सफाई के बाद उस तालाब का पानी भी स्वच्छ दिखने लगा है।

Advertisement Box

बता दें कि पुराना गौरेला स्थित ब्रह्मचारी तालाब अन्दर जहां गंदगी भरा हुआ था, वहीं तालाब के दोनों घाटों में भी गंदगी के कारण पैर रखने की जगह नहीं होती थी। तालाब के मेढ़ में भी चारों ओर झाड़ियों, खरपतवारों, कांटों और विभिन्न तरह के गंदगी भरे पड़े थे।

इसके बाद विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष व समाजसेवी पेण्ड्रा निवासी हर्ष छाबरिया ने अपनी टीम के साथ ब्रह्मचारी तालाब के सफाई का बीड़ा उठाया। शुरुआत में तो लोगों को भरोसा नहीं हुआ कि तालाब के पानी के अंदर जलकुंभी सहित विभिन्न तरह की गंदगी और मेढ़ की गंदगी पूरी तरह से साफ हो पाएगी। लेकिन तीन सप्ताह की लगातार मेहनत ने इस तालाब का नक्शा ही बदल डाला।

सफाई अभियान शुरू करने से पहले ही हर्ष छाबरिया ने कहा था कि, वो जन सहयोग से इस तालाब की गंदगी को दूर करके, इसे लोगों के सैर करने योग्य स्थान बनाकर दिखाएंगे और उन्होंने ऐसा कर भी दिखाया। उन्होंने कहा था कि कुछ दिनों बाद लोग इस तालाब को देखकर पहचान नहीं पाएंगे कि, ये वही ब्रह्मचारी तालाब है, जिसमें गंदगी का अंबार लगा रहता था। आज वही तालाब साफ सुथरा होने के बाद मिसाल बन चुका है।

गौरेला के बुजुर्ग बताते हैं कि वो पिछले 30 साल से तालाब में गंदगी देख रहे थे। अब तालाब को साफ देखकर उनको सुकून मिल रहा है।

वास्तव में समाजसेवी, कर्मवीर हर्ष जिले में स्वच्छता अभियान को जो मिशाल पेश कर रहे हैं, यदि उनके जैसे और लोग समाज में आगे आ जाएंगे तो निश्चित ही नगर और गांवों की तस्वीर बदल जाएगी।

हर्ष छाबरिया द्वारा चलाए गए सफाई अभियान में नगर पालिका गौरेला के अध्यक्ष मुकेश दुबे, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक डॉ. संजय शर्मा, भारत विकास परिषद के डॉ. मोहनलाल चढ़ार, एस हेमंत कुमार, राकेश दुबे, ठाकुर रामप्रकाश सिंह, सिद्धार्थ दुबे, विकास त्यागी, गगन अग्रवाल, अमोल पाठक, संतोष चक्रधारी, अशोक जैन, ठाकुर रामप्रकाश सिंह, सिद्धार्थ दुबे, प्रवीण केशरी, दुर्गेश केशरी, सिद्धार्थ केशरी, सार्थक मेहता, प्रमोद अग्रवाल, सतीश धाकरिया, महेश राठौर, राकेश शर्मा, पवन कश्यप, लक्ष्मण मिश्रा, तीरथ बड़गैया, भगत सोनी, आयुष पांडे, नारायण साहू, सनी अगवानी, पीयूष अग्रवाल, अनिल पंजाबी इत्यादि का सहयोग रहा।

सफाई से ही सुंदरता बढ़ती है – हर्ष छाबरिया

स्वछता अभियान चलाकर ब्रह्मचारी तालाब की तस्वीर बदलने वाले हर्ष छाबरिया ने कहा कि, लोगों को सफाई के प्रति जिम्मेदार नागरिक होने का अपना कर्तव्य निभाना चाहिए। सफाई के लिए जागरूक होने से शहर और गांव साफ सुथरे रहेंगे, जिससे सुंदरता बढ़ेगी।

पितृ पक्ष में तालाब का पानी जब तर्पण योग्य नहीं था, तब सफाई के लिए हर्ष छाबरिया से मदद मांगी गई

ब्रह्मचारी तालाब से लगे कालोनी निवासी डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि, पितृ पक्ष में पूर्वजों को तर्पण के लिए वो अपने पिता के साथ जब तालाब में गए, तो तालाब का पानी जब आचमन तर्पण करने योग्य नहीं था। उसके बाद उन्हें तर्पण के लिए प्रतिदिन दूसरे तालाब में जाना पड़ता था। इसके बाद उन्होंने स्वछता दूत हर्ष छाबरिया से उस तालाब की दुर्दशा को बताया, तो हर्ष छाबरिया जन सहयोग से तालाब की सफाई कराने के लिए तैयार हो गए और उन्होंने तालाब का सफाई कराकर पानी को उपयोग के लायक बना दिया।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अपने राहत कार्यक्रम की अगली किस्त जारी करने के लिए पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगाई हैं। वैश्विक मंच पर क्या यह भारत की बड़ी जीत है?

Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

📝 संपादक की जानकारी

संपादक: फिरोज खान

पता: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495001

संपर्क नंबर: 📞 98271 37773 📞 97131 37773 📞 98279 60889

ईमेल: firojrn591@gmail.com


वेबसाइट में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है समाचार की विषयवस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर यह एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी समाचार से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में केवल बिलासपुर न्यायालय की ही मान्यता होगी।

WhatsApp