
राजिम :— राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फिंगेश्वर खंड के मंडल श्यामनगर द्वारा संघ के शताब्दी वर्ष विजयादशमी उत्सव के अवसर पर ग्राम में पथ संचलन का आयोजन किया गया।
संचलन शीतला मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर बिसेलाल पारा, आवास पारा, बस्ती पारा, स्कूल पारा, डिपरा पारा एवं सड़क पारा से होते हुए पुनः शीतला मंदिर परिसर में एकत्रित हुआ। तत्पश्चात सभा का आयोजन किया गया।
सभा में मुख्य वक्ता जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप, मुख्य अतिथि वरिष्ठ नागरिक कृषलाल साहू एवं सह वक्ता राघवेंद्र यदु ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जिला संघचालक प्रेमलाल साहू ने किया।
मुख्य वक्ता गौरीशंकर कश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है। स्वयंसेवक समाज में सेवा, अनुशासन और एकता का संदेश लेकर चलते हैं। शताब्दी वर्ष हमारे लिए गर्व और संकल्प का अवसर है, जब हमें आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत के निर्माण का प्रण लेना चाहिए।
मुख्य अतिथि कृषलाल साहू ने कहा कि संघ ने समाज में संगठन, समर्पण और सेवा की संस्कृति स्थापित की है। आज ग्राम स्तर तक संघ के कार्य से सामाजिक समरसता और राष्ट्रप्रेम की भावना मजबूत हुई है।
सह वक्ता राघवेंद्र यदु ने कहा कि संघ का प्रत्येक स्वयंसेवक देश के लिए समर्पित सैनिक की तरह कार्य करता है। शाखाओं के माध्यम से युवाओं में अनुशासन और चरित्र निर्माण की भावना विकसित की जा रही है।
पथ संचलन के दौरान ग्रामवासियों ने सभी पारा-मोहल्लों में फूलवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक गणवेश में अनुशासित पंक्ति में शामिल हुए।
इस अवसर पर चंद्रशेखर साहू, रूपनारायण साहू, अजय साहू, कोमल साहू, डिगेश्वर वर्मा, कमलेश यादव, अनिल, सुनील, डायमंड, दीपक साहू, मनीष साहू, विपिन साहू, बोधन यदु, सुकालू तारक, साकेत साहू, श्याम सुंदर साहू, योगेंद्र वर्मा, हेमंत वर्मा सहित दुर्गा वाहिनी राष्ट्र सेविका समिति की बहनों तथा क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।