Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

लूतरा शरीफ का चार दिवसीय सालाना उर्स का हुआ समापन, देशभर से पहुंचे लाखों जायरीन, अमन-चैन की हुई दुआ

समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट
समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट

सीपत,,,,छत्तीसगढ़ के मशहूर सूफी-संत हुजूर बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह के 67वें सालाना उर्स पाक का समापन लुतरा शरीफ मे रविवार को कुल की फातेहा के साथ हुआ। चार दिनों तक चले इस रूहानी जलसे में देशभर से लाखों जायरीन शामिल हुए। उर्स के दौरान मुशायरा, तकरीर (प्रवचन), कव्वाली और धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला चली, जिसने माहौल को सूफियाना रंग से भर दिया।

अंतिम दिन रविवार की सुबह 10 बजे दारुल उलूम फैजाने बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के विद्यार्थियों ने कुरआन शरीफ की तिलावत कर समापन सत्र की शुरुआत की। इसके बाद प्रसिद्ध कव्वाल दिलशाद व इरशाद ने हजरत निजामुद्दीन औलिया और बाबा इंसान अली शाह की शान में शानदार कव्वाली पेश की।
कार्यक्रम के अंत में कोरबा शहर काजी डॉ. सैय्यद शब्बीर अहमद साहब ने अमन-चैन की दुआ मांगी। दुआ के दौरान सभी धर्मों के हजारों जायरीन ने हाथ उठाकर “आमीन” कहा और देश-दुनिया में भाईचारा व सलामती की दुआ की।

Advertisement Box

उर्स के सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए दरगाह इंतेजामिया कमेटी ने राजस्व, पुलिस, ग्राम पंचायत, एनटीपीसी, पीएचई, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, व्यापारी संघ और मुस्लिम समाज के साथ-साथ सभी विभागों का आभार जताया। आयोजन को सफल बनाने में चेयरमैन इरशाद अली, उपाध्यक्ष मोहम्मद सिराज, सेक्रेटरी रियाज़ अशरफी, नायब सेक्रेटरी हाजी गुलाम रसूल साबरी, खजांची रौशन खान, और लंगर इंचार्ज मोहम्मद कुद्दुश,हाजी अब्दुल करीम,फिरोज खान,महबूब खान,अब्दुल रहीम सहित पूरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कुल की फातेहा में उमड़ी भीड़ छींटा पाने को आतुर रहे जायरीन

उर्स के अंतिम दिन कुल की फातेहा के बाद जायरीनों को गुलाब जल से “कुल का छींटा” देने की विशेष व्यवस्था की गई। इसके लिए कमेटी की ओर से चार बड़े कम्प्रेशर मशीन लगाए गए थे। मान्यता है कि कुल का छींटा लेने से बीमारियां दूर होती हैं और बरकत मिलती है। इसी वजह से हजारों जायरीन इस मौके पर शामिल हुए।

कव्वालों ने बांधा समा,रातभर झूमते रहे बाबा सरकार के दीवाने

उर्स के तीसरे दिन मुंबई के मशहूर कव्वाल मुज्तबा अजीज नाजा और राजस्थान के सूफी ब्रदर्स दिलशाद-इरशाद ने अपने सूफियाना कलाम से ऐसा समां बांधा कि जायरीन पूरी रात झूमते रहे। कव्वाली कार्यक्रम के मुख्यातिथि छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, सदस्य सैय्यद फैसल रिजवी, फैज़ान सरवर सहित बोर्ड की पूरी टीम मौजूद रही।
अध्यक्ष डॉ. राज ने कहा,बरसात के कारण दरगाह इंतेजामिया कमेटी को इस बार कव्वाली दरगाह परिसर में करनी पड़ी, लेकिन अगले साल इससे बेहतर इंतजाम किए जाएंगे। आने वाले समय मे मस्टर प्लान के साथ दरगाह कमेटी, ग्राम पंचायत,जिला प्रशासन के साथ मिलकर विकास कार्य करेंगे।

मीना बाजार और झूले बने आकर्षण का केंद्र

उर्स मेले में बड़ी संख्या में दुकानें और झूले लगे थे। जायरीनों ने दरगाह में हाज़िरी लगाने के बाद खरीदारी और झूले का खूब आनंद लिया। बच्चों और महिलाओं में खास उत्साह देखा गया।

वक्फ बोर्ड टीम ने चढ़ाई चादर, मांगी अमन की दुआ

उर्स के अवसर पर छ.ग. राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने सिनियर एडवोकेट सैय्यद फैसल रिजवी,शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर के अध्यक्ष सोहैल सेठी,उसकी देंन कमेटी के अध्यक्ष यूसुफ हुसैन बंटी व वक्फ बोर्ड की प्रशासनिक टीम दरगाह पर चादर चढ़ाई। इस दौरान प्रदेश में अमन, सलामती और भाईचारे की दुआ मांगी गई।
रात में आयोजित कव्वाली के दौरान इंतेजामिया कमेटी ने वक्फ बोर्ड की टीम को “निशान-ए-लूतरा” से सम्मानित किया।

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

📝 संपादक की जानकारी

संपादक: फिरोज खान

पता: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495001

संपर्क नंबर: 📞 98271 37773 📞 97131 37773 📞 98279 60889

ईमेल: firojrn591@gmail.com


वेबसाइट में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है समाचार की विषयवस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर यह एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी समाचार से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में केवल बिलासपुर न्यायालय की ही मान्यता होगी।

WhatsApp