Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के तहत रतनपुर पहुंचे सब प्रभारी विजय जांगिड़ अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में संपन्न हुआ कार्यक्रम

रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट

रतनपुर….भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ लगातार वोट चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है राहुल गांधी का दावा है कि मोदी सरकार वोट चोरी करके सत्ता में काबिज हुई है राहुल गांधी का दावा है कि उनके द्वारा जो सर्वे करवाया गया है

उसमें कई प्रकार की खामियां हैं निर्वाचन आयोग इस विषय पर इस विषय पर छुट्टी साधे हुए हैं इसीलिए राहुल गांधी द्वारा पूरे देश में वोट कर गाड़ी छोड़ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में आज कोटा विधानसभा के रतनपुर में वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी विजय जांगिड़ मुख्य रूप से उपस्थित रहे कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा अपने समर्थकों के साथ मिलकर सबसे पहले उनका महामाया चौक पर स्वागत किया गया

Advertisement Box

उसके बाद मां महामाया मंदिर के दर्शन करने के उपरांत महामाया चौक से ही डोर टू डोर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई जिसमें प्रदेश सह प्रभारी एवं कोटा विधायक स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ व्यापारीक प्रतिष्ठानों,घरों आदि में जाकर के लोगों को राहुल गांधी के इस अभियान के बारे में बताया कि किस तरह मोदी सरकार वोट चोरी कर सत्ता में काबिज हो रही है इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी हस्ताक्षर अभियान चला रही है और प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आम लोगों का हस्ताक्षर करवाया गया

जिसमें आम लोगों द्वारा इस अभियान के प्रति अच्छा रुझान देखने मिला तथा कहा गया कि ये सही अभियान है वोट की चोरी रुकनी चाहिए।
अभियान में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समन्वयक शीतल जायसवाल द्वारा बताया गया कि पिछले कई दिनों से यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है जिसमें लगभग 2000 से ज्यादा लोगों के फार्म अब तक भरे जा चुके हैं जिन्हें आज कोटा विधायक के हाथों माननीय प्रभारी को सौंपा गया है।और लोगों में स्वस्फूर्त इस अभियान और लोकतांत्रिक चुनाव प्रणाली के लिए रुझान दिखाई दे रहे है लोग देश की भाजपा सरकार से अब चुके है और उनके वोट चोरी कर सरकार बनाने का सच सामने आ चुका है।


इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे जिसमें सुभाष अग्रवाल,मदन कहरा,पुष्पकांत कश्यप सुनील अग्रवाल,साथिया दुबे, संतोष सोनी,रामफल श्रीवास,रियाज खोखर,अभिषेक मिश्रा,अविनाश,आशीष, प्रियांशु,आशा सूर्यवंशी,सुशीला मानिकपुरी,रॉकी अनुरागी,संजय कोशले, कृष्णा,रामनिहोरा,संजू, आदि की उपस्थिति रही

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

📝 संपादक की जानकारी

संपादक: फिरोज खान

पता: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495001

संपर्क नंबर: 📞 98271 37773 📞 97131 37773 📞 98279 60889

ईमेल: firojrn591@gmail.com


वेबसाइट में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है समाचार की विषयवस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर यह एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी समाचार से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में केवल बिलासपुर न्यायालय की ही मान्यता होगी।

WhatsApp