बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम खपरी मंदिर चौक के पास खुलेआम जुआ खेल रहे 07 जुआरियों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया है.। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिह के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि जुआ/सट्टा खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए, आदेश के परिपालन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चकरभाठा डी.आर. टण्डन के मार्गदर्शन में आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना क्षेत्र मे जुआ/सट्टा खिलाने वालों पर कार्यवाही करने हेतु थाना स्तर पर मुखबीर तैनात किया गया था
इसी क्रम मे थाना बिल्हा को दिनांक 08.जुलाई को मुखबीर से सूचना पर ग्राम खपरी मंदिर चौक के पास फड़ लगाकर कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के मौके जाकर रेड कार्यवाही कर 07 व्यक्तियों को जुआ खेलते पाये जाने पर पकड़कर थाना लाकर आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश, बोरी फट्टी व नगदी रकम 1710- रूपये जप्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।