सरगुजा:– सरगुजा जिले के खेल प्रेमियों के लिए यह गर्व का क्षण है। जिले के 8 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतिष्ठित 21वीं सब-जूनियर एवं 30वीं जूनियर राष्ट्रीय कॉर्फबॉल चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश टीम में हुआ है। यह प्रतियोगिता 24 से 27 जुलाई 2025 तक चेन्नई, तमिलनाडु में आयोजित की जा रही है।
जूनियर वर्ग में सरगुजा से अभिषेक शर्मा, श्रेया उपाध्याय और विभा सोनवानी को जगह मिली है, जबकि सब-जूनियर वर्ग में रुद्राक्षी जैन, संजना मिंज, रजनीकांत, रीत्विक राज गुप्ता और आयुष बारी का चयन हुआ है।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों के चयन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इन युवाओं ने कठिन मेहनत और लगातार अभ्यास के बलबूते टीम में अपनी जगह पक्की की है। उनका प्रदर्शन चयन ट्रायल्स में बेहद प्रभावशाली रहा, जिससे वे प्रदेश टीम का हिस्सा बन पाए।
जिला कॉर्फबॉल संघ के पदाधिकारियों, कोचों और अभिभावकों ने सभी चयनित खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।