लखनऊ,:— हज़रत शहीद कासिम बाबा सेवा समिति दिलकुशा गार्ड में सेवा समिति के कार्यालय में कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन जुबैर अहमद खान ने की। कार्यकारिणी बैठक में तय किया गया कि दरगाह हजरत क़ासिम शहीद का सालाना उर्स मुबारक आगामी 6, 7 व 8 अगस्त को मनाया जाएगा। जुबैर अहमद ने बताया कि सालाना उर्स मुबारक तीन दिनों तक मनाया जायेगा। जिसमें विगत वर्षों के तरह सभी विभिन्न कार्यक्रम किये जायेगें।
