बेलगहना कोंचरा मार्ग पर स्थित डोंगा नाला पुल जो की जर्जर हो चुका है पुल के शुरू में अभी डेढ़ से 2 फीट के गड्ढे दिखाई दे रहा हैं और वहीं ग्रामीणों के द्वारा झंडा लगाकर बीचो-बीच रखा गया है
की किसी भी व्यक्ति या वाहन को दुर्घटना से बचाया जा सके लेकिन सवाल यह उठता है
कि यह जर्जर पुल कब तक चलेगा या
किसी बड़ी घटना को अंजाम देगा अब यह देखना होगा कि संबंधित विभाग के अधिकारी इस पर क्या संज्ञान लेते हैं