
बिलासपुर:—- स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, बिलासपुर में बुधवार को “अंग्रेजी संप्रेषण कौशल” पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की आई.क्यू.ए.सी. इकाई द्वारा किया गया था, जिसमें शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की अंग्रेजी प्राध्यापक डाॅ. मधुलिका सिन्हा को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती पूजन और स्वागत भाषण से हुई। इसके पश्चात प्रभारी प्राध्यापक डाॅ. प्रेमलता वर्मा ने व्याख्यान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए मुख्य वक्ता का परिचय प्रस्तुत किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. यू.के. श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अंग्रेजी संप्रेषण कौशल आज के युग की आवश्यकता है और इसके लिए निरंतर अभ्यास बेहद आवश्यक है।
मुख्य वक्ता डाॅ. मधुलिका सिन्हा ने छात्रों को प्रभावी संप्रेषण की बारीकियों से अवगत कराते हुए कहा कि एक अच्छा संप्रेषक बनने के लिए अच्छा श्रोता बनना, नियमित पठन-पाठन करना, लेखन और बोलने का अभ्यास करना बेहद ज़रूरी है।
उन्होंने संप्रेषण को एक प्रभावी कला बताया और छात्रों की विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों की सक्रिय सहभागिता रही। अंत में डाॅ. श्वेता श्रीवास ने आभार प्रदर्शन किया। संचालन का दायित्व बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर की छात्रा श्वेता वर्मा ने प्रभावशाली रूप से निभाया।
यह व्याख्यान विद्यार्थियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा बल्कि उन्हें भविष्य के लिए बेहतर संप्रेषण कौशल विकसित करने की दिशा में प्रेरित भी किया।