
सीपत ,,,,एनटीपीसी सीपत द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत 11 सितंबर 2025 को ग्राम करमा में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख विजय कृष्ण पाण्डेय ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आलोक साहू, क्षेत्रीय कार्यालय, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, बिलासपुर, ग्राम पंचायत करमा के सरपंच तथा स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे और पौधारोपण में भागीदारी निभाई।इस अभियान के तहत ग्राम करमा में कुल 15,000 पौधे रोपित किए जाने की योजना है। अपने संबोधन में परियोजना प्रमुख पाण्डेय ने कहा कि वृक्षारोपण हेतु चयनित स्थल उपयुक्त है। यहां की मिट्टी की गुणवत्ता और अनुकूल वर्षा पौधों की जड़ों को शीघ्र मजबूती प्रदान करेगी, जिससे सिंचाई की आवश्यकता न्यूनतम होगी।एनटीपीसी सीपत द्वारा इस अभियान के अंतर्गत न केवल अपने परिसर में बल्कि आसपास के ग्रामों में भी वृक्षारोपण कराया जा रहा है। हाल ही में ग्राम बरेली में 16,000 से अधिक पौधारोपण कार्य संपन्न हुआ है। कार्यक्रम के दौरान विकास खरे, महाप्रबंधक (अभियांत्रिकी), जयप्रकाश सत्यकाम, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), मणिनाथ प्रसाद, अपर महाप्रबंधक (पी एंड एस) एवं पंकज कुमार शर्मा, अपर महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) ने भी पौधारोपण किया। वहीं, कार्यक्रम स्थल पर पर्यावरण प्रबंधन विभाग, छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।