बीजा तराई: अब दूरी हुई आसान, सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे खिले
बीजा तराई :— आज शासकीय हाई स्कूल बीजा तराई में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत सभी पात्र सभी वर्ग के बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया। सुश्री रेखा देवांगन प्राचार्य के द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा इस योजना को 2004 से क्रियान्वित किया गया है ,इस योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य के दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली छात्राओं को साइकिल प्रदान करना है ताकि उन्हें स्कूल जाने में सुविधा हो और उनकी शिक्षा में निरंतरता बनी रही। सरकार की इस योजना के साथ-साथ ही प्राचार्य सुश्री रेखा देवांगन ने बताया कि शासकीय हाई स्कूल बीजातराई में छात्रों के उत्थान के लिए निरंतर नया कार्य किए जाते हैं, इसी कार्य में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का आयोजन भी हाई स्कूल बीजा तराई में किया गया है
,इस हेतु सहयोग राशि RC वाधवानी, दिल्ली से के द्वारा प्राप्त किया जाता है । वर्तमान में उनके द्वारा दो सिलाई मशीन प्रदान किया गया है साथ ही प्रशिक्षक हेतु राशि का खर्च भी RC वाधवानी जी के द्वारा ही दिया जाता है। इस अवसर पर सरपंच एसएमडीसी के अध्यक्ष को सिलाई मशीन कार्य से अवगत कराया गया ।
इस अवसर पर smdc के अध्यक्ष मिलाप सिंह क्षत्रिय, सरपंच श्रीमती आंजन मनोहर गबेल, सरपंच प्रतिनिधि मनोहर गबेल , कन्हैया गबेल सुखचैन साहू, शिक्षाविद समिष्ठा सागर, व्याख्याता निरंजन जैन, सुरेश शोरी , श्रीमती स्मिता कौशल ,श्रीमती पूनम सूर्यवंशी और बच्चे उपस्थित थे।