
शादी का झांसा देकर करता था शारीरिक शोषण,गया जेल
ःसीपत ,,, 20 सितम्बर 25 को पीड़िता द्वारा थाना सीपत में आरोपी उजागर वर्मा के द्वारा पीड़िता के साथ शादी का झोसा देकर जबरदस्ती शारीरिक शोषण करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण के आरोपी कायमी दिनांक से फरार था जिसकी लगतार पतासाजी किया जा रहा था, मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी को उसके गृह ग्राम बिरकोना से हिरासत में लेकर, त्वरित कार्यवाही करते हुए, 3नवंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
*गिरफ्तार आरोपी- उजागर वर्मा पिता जग्गू औधेलिया उम्र 23 साल निवासी कपुरताल पारा के पास ग्राम बिरकोना थाना कोनी जिला बिलासपुर छ0ग0*









