वार्षिकोत्सव में नाइसटेक सेंटर सीपत के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा , हुए सम्मानित

समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट
समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पाण्डेय की रिपोर्ट

सीपत :— नाइसटेक एजुकेशन संस्था सीपत के द्वारा रविवार को सीपत के मंगल भवन में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बिलासपुर नाइसतेक के संस्थापक रविन्द्र प्रताप सिंह रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थी स्कील से भी जुड़े जो जीवन बनाने बेहद महत्वपूर्ण रहेगा। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व सरपंच राजेंद्र धीवर ने कहा कि विद्यार्थियों को रुचि के अनुसार लगन व ईमानदारी से मेहनत कर अपने भविष्य का निर्धारण करना चाहिए।

डीईओ कार्यालय बिलासपुर के सहायक परियोजना अधिकारी रामेश्वर जायसवाल व प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने कहा कि असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करते हुए बच्चे लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े। शिक्षा के साथ साथ संस्कारो को भी ग्रहण करें। विशिष्ट अतिथि के रूप में कौड़िया सरपंच श्रीमती रेखा धर्मेंद्र श्रीवस्तव , वरिष्ठ सचिव सरजू जायसवाल , प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता , नयनतारा महाविद्यालय से प्रमित कोरी बलराम जोशी भी उपस्थित रहे। सभी का संस्था की ओर से मोमेंटो व बुके भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया।

इसके बाद एक से बढ़कर एक सुआ , गरबा , गुजराती जैसे नृत्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्था में अध्ययन कर चुके पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा कर संस्था के योगदान के बारे में बताया। कौड़िया सचिव  कमलेश जायसवाल ने बच्चों को रोजगार से जुड़ी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु गुप्ता व आभार संस्था की संचालिका श्रीमती शशि जायसवाल ने व्यक्त की। अंत मे कार्यरक्रम में भाग लिए हुए छात्र छात्राओं को संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर मंच पर सम्मानित किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129