Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

बिलासपुर में हुआ पशुपालन सम्मेलन एव लकी ड्रॉ पुरस्कार वितरण समारोह।

बिलासपुर में 18 जून बुधवार को मिल्कियाना पशु आहार के डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल की मौजूदगी में 30 से अधिक पशुपालकों को आकर्षक पुरस्कार एवं उपहार प्रदान किए गए। अकलतरा,जयराम नगर,लोरमी एवं बिलासपुर जिले भर से 250 से अधिक पशुपालक आज पशुपालक सम्मेलन में शामिल हुए। पशु आहार से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।


मिल्कियाना पशु आहार के उत्पादन की जानकारी देते हुए डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल ने कहा है कि उन्होंने सबसे प्रारंभ में 10 साल पहले 50 टन से पशु आहार उत्पादन की शुरुआत की थी। बुधवार को मिल्कियाना पशु आहार का 15 राज्यों में विस्तार हुआ । डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल ने कहा है कि पशुपालक सम्मेलन को लेकर पशु आहार में 2 महीने की स्कीम चलाई थी ।जिसमें एक कूपन किसानों तथा पशुपालकों को दिया गया था बुधवार को इस लकी ड्रा में पहला पुरस्कार आकर्षक बाईक के साथ ही स्मार्ट टीवी , रेफ़ेरिजरेटर , सिम्फनी कूलर , इंडक्शन कूकर आकर्षक उपहार पशुपालकों को दिए गए । मिल्कियाना पशु आहार के डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि प्रथम पुरस्कार के रूप में लोखंडी के शरद अवस्थी को हीरो होंडा शाईन बाइक पुरस्कार के रूप में दी गई है। द्वितीय पुरस्कार नागोई गांव के बजरंग को फ्रिज तथा तीसरा पुरस्कार अकलतरा के पशुपालक गोलू यादव को एलइडी स्मार्ट टीवी प्रदान की गई है।

Advertisement Box

इसके अलावा पांच सिंफनी कूलर 5 इंडक्शन और 20 सेलिंग फेन पशुपालक विजेताओं को प्रदान किया गया है। इसके अलावा आए हुए सभी पशु पालको को उपहार प्रदान किए गए । इस कार्यक्रम में विशेष रूप से महिलाएं भी शामिल रही। पशुपालक सम्मेलन में प्रमुख रूप से जिला दूध उत्पादक संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा , पशु चिकित्सक अजय अग्रवाल , जिला दुग्ध उत्पादक संघ के अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, मिल्कीयाना पशु आहार के डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल ने पशुपालक विजेताओं को पुरस्कार बांटे।

मिल्कियाना पशु आहार के संचालक प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि उनकी कंपनी पिछले 10 सालों से पशु आहार के रूप में काम कर रही है और सिरगिट्टी में उनके दो प्लांट में लगे हुए हैं और देश के 15 राज्यों में मिल्कियाना पशु आहार की सप्लाई की जा रही है । प्लांट की कैपेसिटी मासिक 15,000 MT है और पशु आहार लगभग तीन लाख किसानो के पास पहुँच रहा है जिससे करीब दस से पंद्रह लाख पशुओं को मिल्कियाना पशु आहार मिल रहा है और जिसके कारण हजारों की तादाद में पशुपालक कंपनी से जुड़े हुए हैं और इस कंपनी की सबसे बड़ी खासियत है कि पशुआहार पूर्णता ऑटोमेटिक प्लांट में बनाया जाता है ।वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में यह प्लाट संचालित हो रहा है और पशुओं के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहा है और जिससे पशुपालकों को लाभ भी हो रहा है और हर साल पशुपालकों को जन जागरण करने के लिए तथा इस तरह के आयोजन प्रदेश में एवं 15 राज्यों में किया जा रहे हैं। डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में पशुपालकों के बीच उनका उत्पादन काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

और उनके उत्पादन की मांग कई राज्यों में है। उन्होंने पशु आहार उत्पादन की जानकारी देते हुए पशु आहार के मापदंड तथा गुणवत्ता पर भी चर्चा की है। अतिथियों ने मिल्कियाना पशु आहार उत्पादन की तारीफ की। डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल ने सभी पशुपालकों को सम्मानित कर उनका धन्यवाद ज्ञापन किया ।

आज, गुरू पूर्णिमा के अवसर पर कोंडागांव जिले के वरिष्ठ शिक्षकों एवं गायता ,पुजारी के निवास में पहुंचकर साल एवं श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया।
आज फोकस में

आज, गुरू पूर्णिमा के अवसर पर कोंडागांव जिले के वरिष्ठ शिक्षकों एवं गायता ,पुजारी के निवास में पहुंचकर साल एवं श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया।

सीपत में मत्स्य विभाग द्वारा मछुआरा दिवस मनाया गया
आज फोकस में

सीपत में मत्स्य विभाग द्वारा मछुआरा दिवस मनाया गया

गुरुओं के चरणों में नमन – भाजपा मंडल रतनपुर ने गुरु पूर्णिमा पर किया संतों और पुजारियों का सम्मान
आज फोकस में

गुरुओं के चरणों में नमन – भाजपा मंडल रतनपुर ने गुरु पूर्णिमा पर किया संतों और पुजारियों का सम्मान

बारिश में बस्तर के प्राकृतिक सौंदर्य का अनुपम नजारा
आज फोकस में

बारिश में बस्तर के प्राकृतिक सौंदर्य का अनुपम नजारा

सीपत सरपंच ने कॉलेज में शासकीय भूमि में शैचालय बनाने प्रस्ताव का दिया आवेदन
आज फोकस में

सीपत सरपंच ने कॉलेज में शासकीय भूमि में शैचालय बनाने प्रस्ताव का दिया आवेदन

विकास के विरुद्ध कांग्रेस की साज़िश! नगर पालिका भवन निर्माण रोकने के पीछे राजनीतिक स्वार्थ?
आज फोकस में

विकास के विरुद्ध कांग्रेस की साज़िश! नगर पालिका भवन निर्माण रोकने के पीछे राजनीतिक स्वार्थ?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल प्रमुख टिम कुक से आईफोन का निर्माण भारत में न करने को कहा है। क्या इसका असर देश के स्मार्टफोन उद्योग पर पड़ सकता है?

Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

📝 संपादक की जानकारी

संपादक: फिरोज खान

पता: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495001

संपर्क नंबर: 📞 98271 37773 📞 97131 37773 📞 98279 60889

ईमेल: firojrn591@gmail.com


वेबसाइट में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है समाचार की विषयवस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर यह एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी समाचार से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में केवल बिलासपुर न्यायालय की ही मान्यता होगी।

WhatsApp