आज 23 जून को बेलगहना मंडल के ग्राम पंडरापथरा एवं रतखंडी में डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के पुण्य तिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। बेलगहना मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजेश कश्यप ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश को एक सूत्र में बांधने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।
मुखर्जी पूरे देश में एक निशान एक विधान के पक्षधर थे। देश के लिए उनका बलिदान भुलाया नहीं जा सकता है। कार्यक्रम में मंडल महामंत्री प्रदीप कश्यप, जनपद सदस्य एवं मंडल मंत्री श्रीमति कलावती ध्रुव, सरपंच श्रीमति श्वेता ध्रुव,
बहोरन लाल प्रजापति, टेकराम पटेल, कलाकुमार, मनोज ध्रुव, सोनसिंह ध्रुव, ओमप्रकाश ध्रुव, श्रवण केवर्त, सुमरीत बाई, दिनेश नेताम, अमित कौशिक, ब्रिज कुंवर, भानुप्रताप, शैलेन्द्र, वाहिद अंसारी, राजेंद्र, कृष्ण कुमार, कहारू पटेल, रमाशंकर एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।