
स्कूल के छुट्टी समय मे टेबल बेंच का डेंट पेंट कराकर बिना लिखित आदेश का ब्लॉक से बाहर दान ,संदेह के दायरे में
रतनपुर— कोटा ब्लॉक अंतर्गत रतनपुर में स्वामी आत्मानन्द कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय से अचानक एक माजदा टेबल औऱ बेंच गायब होने या कही अन्यंत्र गुपचुप तरीके से बाहर भेज देने का मामला सामने आया है ।स्कूल खुलने के 15 दिवस पहले से ही इन टेबल औऱ बेंच में डेंटिंग और पेंट किया जा रहा था लेकिन स्कूल खुलने के दो दिन पहले ही एक माजदा बेंच और टेबल को रतनपुर से क्या कोटा ब्लॉक से ही बाहर गुपचुप तरीके से भेज दिया गया ।
जो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर किसके इशारे पर स्कूल से बेंच औऱ टेबल को बाहर भेजा गया है आखिर माजरा क्या है कौन है जो किसी को बिना बताए ही कर दिया है कारनामा।इसकी जानकारी जब स्वामी आत्मानन्द स्कूल के प्रिंसिपल ललित कुमार शास्त्री से पूछा गया तो उनके द्वारा भी गोलमोल जवाब दिया गया जबकि उन्हें पता है कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय मर्ज होकर स्वामी आत्मानन्द कन्या विद्यालय के अधीन ही संचालित है जिनके प्रिंसिपल स्वयं ललित कुमार शास्त्री ही है फिर भी उनके द्वारा जानकारी न होना और सारी जिम्मेदारी अनिल शर्मा को बताया गया
जबकि अनिल शर्मा से जानकारी के लिये फोन किया गया तो उनके द्वारा फोन रिसीव नही किया गया लेकिन अब मामला नई दिशा की ओर जाती दिखाई पड़ रही है सूत्रों की माने तो जिले के अधिकारी ने स्वयं ही मौखिक आदेश से ब्लॉक से बाहर किसी प्राइवेट स्कूल को दान में देने की बात कहते नजर आ रहे है यहाँ बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि स्कूल बंद समय मे गुपचुप तरीके से दान क्यो की गई है
स्कूल खुलने के उपरांत भी तो दान की जा सकती थी इस वजह से सवाल उठना लाज़मी है क्योंकि बिना लिखित आदेश व शाला प्रबंधन को विसवास में लिये ही कारनामा कर दिया गया है अब विभाग के अधिकारी इस मामले को लीपा पोती करने में लग गए है ।
नगर के स्कूलों में दान क्यो नही
नगर के प्रबुद्ध जनों का कहना है कि स्कूल में अगर ज्यादा ही टेबल बेंच थे तो नगर के ही किसी भी स्कूल में दान करना था बाहर के स्कूल को क्यो किया गया समझ से परे ।
मामला कुछ औऱ फिर दान का बहाना क्या
नगर के लोगो का कहना है कि जिस गुपचुप तरीके से डेंट पेंट करवाकर बिना किसी को बताए ब्लॉक से बाहर टेबल बेंच का दान करना हजम नही होने की बात कही जा फ्ही वही लोगो का कहना है कही मामला कुछ और तो नही है जानकारी होने पर दान का रूप दिया जा रहा है ।
जिलाधीश से होगी शिकायत
सूत्र बता रहे है कि जिस तरह से बिना बताए टेबल बेंच का अफरा तफरी कर दान में देने की बात कही जा रही है ओ हजम नही हो रहा है इसलिये जिलाधीश से शिकायत की जाएगी तब जांच में सभी बात सामने आ जायेगी ।