
तखतपुर नगर के नगर पालिका अंतर्गत भाजपा पार्षद दल के द्वारा आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नगर के मुख्य मार्ग होते हुए वार्ड क्रमांक 2 वार्ड क्रमांक 3 वार्ड क्रमांक 4 से लगा हुआ 13 वार्ड तक जाने वाले नल की सफाई के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द सफाई करने की मांग की गई
ताकि बरसात में लोगों के घरों में पानी ना घुसे किसी भी वार्ड में दिक्कत का सामना करना मत पड़े साथ ही जल्द से जल्द नाले का सफाई के लिए कहां गया नहीं तो वार्ड वासियों के द्वारा अग्रह आंदोलन किया जाएगा
साथी आवास किस समय हो रहे लेट के लिए भाजपा पार्षद दलों के द्वारा आवेदन दिया गया आवास की किस्त जल्द से जल्द भुगतान करें हितग्राही कर्ज में है जिनको मकान तो बना लिए हैं आवास के किस्त लेट होने के वजह से बहुत ज्यादा परेशानी झेलना पड़ रहा है इसलिए जल्द से जल्द आवास का किस्त डालें इस उद्देश्य के साथ आवेदन दिया गया नगर के मुख्य मार्ग गौरव पथ में हो रहे दिक्कत सड़क निर्माण के लिए पूर्व में सिक में पास हुआ 83 लाख के लागत से जो रोड बना है उसके लिए जल्द से जल्द बनाने के लिए आवेदन दिया गया नगर में जगह-जगह गद्दा को देखते हुए नगरवासी परेशान है
बड़ी-बड़ी दुर्घटना घट रही है इस अवसर पर कोमल सिंह ठाकुर ने कहा नगर पालिका गहरी निंद्रा में सो रही है कोई प्रकार का काम नहीं हो रहा है जगह-जगह सड़क उखड़ा हुआ पड़ा है बरसात से पहले नाले की सफाई होना चाहिए नाले की सफाई भी नहीं हो पा रहा है आवास की किस्त में भुगतान के लिए लेट हो रहा है इस अवसर पर पार्षद कैलाश देवांगन ने कहा नगरपालिका के द्वारा कोई भी व्यवस्था उचित ढंग से नहीं किया जा रहा है जीत के चलते नगर के लोगों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है आवास की किस्त में लेट नगर की सफाई व्यवस्था पूरा थप्पड़ पड़ा हुआ है
नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी मनमानी ढंग से कम कर रहे हैं जनता की सुन नहीं रहे हैं इसलिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नगर की सफाई नल की सफाई आवास किस टी सारे विषय पर आज आवेदन दिया गया आवेदन देने में पार्षद कमल सिंह ठाकुर इस्लाम अंसारी आशा सुरेश देवांगन कैलाश देवांगन सुनील आहूजा अंकित अग्रवाल ने आवेदन दिया