बेलगहना:—, गुरु पूर्णिमा महापर्व मनाने के संदर्भ में श्री अद्वैत परमहंस आश्रम सेवा समिति की बैठक पूज्य श्री श्री 108 श्री स्वामी शिवानंद महाराज जी की सानिध्य में आहूत की गई ,जिसमें गुरु पूर्णिमा महापर्व 10 जुलाई दिन गुरुवार को मनाया जाएगा।पूज्य श्री 10 जुलाई प्रातः 7:00 बजे श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगहना से मानस तीर्थ सोनकुंड के लिए प्रस्थान करेंगे ।
मानस तीर्थ सोनकुंड में परंपरा अनुसार ध्वज पूजन व्यास पूजन तत्पश्चात गुरु दीक्षा कार्यक्रम किया जाएगा। सोनकुंड में कार्यक्रम सम्पन्न होने के पश्चात श्री सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना मैं शाम 4:00 बजे सद्गुरु समाधि एवं चरण पादुका पूजन किया जाएगा,पूजन सम्पन्न होने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बैठक में सभी आश्रमों से श्रद्धालु भक्त एवं समिति के सदस्य उपस्थिति रही जिसमें प्रमुख रूप से बिलासपुर मुंगेली लोरमी कोटा कोरबा रतनपुर बेलगहना पेंड्रा आदि आंचल से आश्रम परिवार के सदस्यों की उपस्थिति रही