कोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा जनभावनाओं का सम्मान करते हुए एक अत्यंत आवश्यक सुविधा शव फ्रीजर तीन नग विधायक निधि से प्रदान किया गया।
अटल श्रीवास्तव ने कहा कि जनसेवा ही मेरा कर्तव्य है मैं नर सेवा को नारायण सेवा मानकर क्षेत्रवासियों की सेवा और जन आवश्यकता को पूर्ण करने प्रतिभूत हु। क्षेत्रवासियों के आपातकालीन इलाज के आवागमन हेतु निशुल्क एम्बुलेंस और जल आपूर्ति करने हेतु पानी टैंकर प्रदान किया गया है उसी जन आवश्यकता और सेवा के तारतम्य में शव फ्रीजर प्रदान किया गया है जो क्षेत्रवासियों को निःशुल्क उपलब्ध रहेगा, जिससे मृतक सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई पा सकें, और परिजनों को आवश्यक समय मिल सके। यह सेवा की दिशा में एक संवेदनशील कदम है, जो क्षेत्रवासियों को राहत एवं सहयोग प्रदान करेगा। शव फ्रीजर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा रतनपुर एवं उपस्वास्थ्य केंद्र बेलगहना में रखा जाएगा कोटा के क्षेत्रवासी आवश्यकता पड़ने पर उपयोग कर सकते है। शव फ्रीजर प्राप्त होने पर बीएमओ निखिलेश्वर गुप्ता एवं बीपीएम श्वेता ने कहा कि शव फ्रीजर की अत्यधिक आवश्यकता थी विधायक द्वारा अति आवश्यक शिव फ्रीजर प्रदान किया गया है जिसके लिए पूरी स्वास्थ्य विभाग द्वारा धन्यवाद और आभार है।