दिगम्बर जैन समाज गौरेला के द्वारा किया गया
स्थानीय अहिंसा भवन में प्रातः 11 बजे परम पूज्य गुरुवार आचार्य विद्यासागर महाराज के तैलचित्र पर मुख्यातिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया सर्वप्रथम रक्तदाता के रूप में जैन समाज के सचिव जितेंद्र जैन ने रक्तदान किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे मुख्य नगरपालिका अधिकारी नारायण साहू नगरपालिका उपाध्यक्ष रोशनी तापस शर्मा उपस्थित थे

इस विशाल रक्तदान शिविर में 46 यूनिट रक्त 09 नेत्रदान एवम 02 देहदान हुए
कार्यक्रम के संयोजक संदीप सिंघई ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युबक संगठन पिछले कई दसको से यह कार्यक्रम करता आ रहा है! संस्था का मुख्य उद्देश्य रक्त की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना तथा अधिक से अधिक लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित करना था
सम्पूर्ण भारत के अलावा 75 अन्य देशों में भी आज ही के दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और एक नया विश्वकीर्तिमान स्थापित करते हुए लगभग 4 लाख यूनिट रक्त एकत्रित किया गया इस शिविर में प्रत्येक रक्तदाता को हेलमेट एवम प्रमाण पत्र दिया गया
जिसकी सभी वर्गों ने सराहना की
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जैन समाज अध्यक्ष अशोक जैन शिविर संयोजक संदीप सिंघई सचिन जैन जितेंद्र जैन वेदचंद जैन जयदीप जैन सुबोध जैन उत्तम चंद जैन सुमेर चंद जैन सुधीर जैन सोनल जैन मयंक जैन सलभ जैन हर्ष जैन आकर्ष सिंघई पुलकित जैन आदि का सहयोग उल्लेखनीय रहा










