
बिलासपुर:—
दिनांक 24 सितंबर 2025 (बुधवार) को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, बिलासपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की स्थापना दिवस के अवसर पर एक प्रेरणादायक एवं गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यार्थियों को समाज सेवा, कर्तव्यबोध और राष्ट्रीय चेतना से जोड़ने का सार्थक प्रयास किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. यू.के. श्रीवास्तव रहे। उनके साथ मंच पर डाॅ. आर. के. सचदेव, डाॅ. बी.के. त्रिपाठी तथा एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. एल.के. गवेल विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और मंगलाचरण से हुआ। इसके पश्चात वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. आर. के. सचदेव ने एनएसएस के इतिहास, उसके आदर्शों और प्रेरक मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार यह योजना युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए तैयार करती है।
मुख्य अतिथि प्रो. यू.के. श्रीवास्तव ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में एनएसएस की भूमिका, उद्देश्यों और सामाजिक सरोकारों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सेवा, समर्पण और सद्भावना के साथ समाज में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
कार्यक्रम की खास बात रही एनएसएस स्वयंसेवकों की प्रेरक प्रस्तुतियाँ, जिनमें उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और सेवा के प्रति अपनी निष्ठा को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर नवीन स्वयंसेवकों का स्वागत स्मृति चिह्न (पुस्तकें और बैच) देकर किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी प्रो. एल.के. गवेल ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि,
> “एनएसएस केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है, जो युवाओं को समाज और राष्ट्र के प्रति उनकी जिम्मेदारियों का बोध कराती है। हमें विश्वास है कि यह आयोजन छात्रों में समाज सेवा के प्रति और अधिक उत्साह एवं जागरूकता उत्पन्न करेगा।”
इस आयोजन में महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण – डाॅ. रामेश्वरी बंजारा, डाॅ. श्वेता श्रीवास, डाॅ. अविनाश सिंह ठाकुर, श्रीमती कृतिका साहू सहित श्री सिद्धांत शर्मा, मांसी शर्मा, श्रीवाणी शर्मा, ऋषि अग्रवाल, सौरभ साहू एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
–










