
रतनपुर….ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब खेलगॉव नवागॉव की कुश्ती खिलाडी साधना श्याम ने जीती कुश्ती प्रतियोगिता इस संबंध मे जानकारी देते हुवे ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब के प्रशिक्षक ओमकार जायसवाल ने बताया की अटल विहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा आबंटित अंतर परिक्षेत्र स्तरीय कुश्ती (महिला /पुरुष ) प्रतियोगिता का आयोजन डी पी विधी महाविद्यालय बिलासपुर की मेजबानी मे 3 नवंबर को आयोजित किया गया था
जिसमे ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब खेलगॉव की खिलाडी साधना श्याम जो की शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर मे बी ए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा है साधना ने अपनी पहले मुकाबले मे बिलासा महाविद्यालय बिलासपुर की पहलवान को बाई फाल चित कर कुश्ती जीती अपनी दूसरी मुकाबले मे शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा महाविद्यालय की खिलाडी को भी अच्छा स्किल का प्रदर्शन कर बाई फाल चित कर -62 किलोग्राम वजन वर्ग की कुश्ती का गोल्ड मेडल जीतकर आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता के लिए अटल विहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर की कुश्ती टीम मे चयनित भी हुवी है साधना पानी टंकी खेल मैदान कुश्ती अखाडा मे अभ्यास करती है
विगत वर्ष राष्ट्रीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता मे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी है इस खिलाडी के चयन होने पर खेल मैदान संरक्षक गुलाब श्याम, संतोष श्याम,डॉ.सूर्यप्रकाश जायसवाल,डॉ. संतोष साहू खेलगॉव की सरपंच अश्वनी विष्णु सिदार सीनियर कुश्ती खिलाडी गोपाल श्याम,गोविंदा जायसवाल, विक्की जायसवाल,अमर श्याम,किशन सिदार,संजय मरावी,प्रकाश जायसवाल,विकास जायसवाल,शिव कैवर्त, सुनील श्रीवास, गोपी कैवर्त,अजित श्याम,हुलसी श्याम आदि ने बधाई व शुभकामनायें दी है










