आखिरकार सागौन तस्कर आया चपेट में
मंडल अधिकारी बिलासपुर को मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर उन्होंने तत्काल उपवन मंडल अधिकारी बिलासपुर को तलाशी वारंट जारी कर बिलासपुर वन मंडल के उड़न दस्ता टीम को
अभियुक्त मनीष कुमार कुर्रे पिता राधेलाल कुर्रे उम्र 30 वर्ष निवासी करही कछार के घर की तलाशी लेने वारंट जारी किया
उपवन मंडल अधिकारी कोटा एवं वनपरिक्षेत्र अधिकारी बेलगहना को आवश्यक सहयोग करने के निर्देश दिए गए
जिसके परिपालन में उड़न दस्ता बिलासपुर वन मंडल की टीम उपवन मंडल अधिकारी कोटा के मार्गदर्शन पर बेलगहना परिक्षेत्र के कर्मचारी के सहयोग से करही कछार
निवासी मनीष कुमार कुर्रे के घर तलाशी ली गई जिसमें सागौन चिरान 118 नाग तथा साल 12 नग कुल 130 नाग वन अपराध क्रमांक जारी
कर अपराधी को गिरफ्तार कर कल दिनांक 6.8.2025 को माननीय न्यायालय के समय प्रस्तुत किया जाएगा