Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

कुर्सी मिली… पर कुर्मी समाज का भवन अधूरा ही रह गया — चार साल से टकटकी लगाए बैठा है पूरा समाज

रतनपुर से रवि ठाकुर की रिपोर्ट
रतनपुर से रवि ठाकुर की रिपोर्ट

रतनपुर :—
रतनपुर के मेला ग्राउंड में बन रहा कुर्मी समाज सामुदायिक भवन आज भी अधूरा पड़ा है। चार साल पहले इस भवन के निर्माण के लिए नगरपालिका ने 49 लाख रुपये की लागत से टेंडर जारी किया था। समाज में उत्साह था, सपने थे — कि अब एक ऐसा स्थान बनेगा जहां सामाजिक आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विवाह, सम्मेलन और समाज की बैठकें गरिमामयी ढंग से संपन्न हो सकेंगी।

परंतु अफसोस… यह सपना धीरे-धीरे धुंधलाता गया।

शुरुआत से ही निर्माण कार्य कछुए की चाल से आगे बढ़ता रहा और बीते दो वर्षों से तो काम पूरी तरह से बंद पड़ा है। केवल अधूरी दीवारें और वीरान ढांचा इस बात की गवाही देते हैं कि एक समाज की उम्मीदें किस कदर अनदेखी की जा रही हैं।

Advertisement Box

कुर्मी बाहुल्य रतनपुर, पर उपेक्षित समाज भवन

रतनपुर नगर पालिका के 15 वार्डों में कुर्मी समाज की जनसंख्या निर्णायक मानी जाती है। यही समाज हर चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आया है। पिछली बार जब नगरपालिका चुनाव हुए, तो कुर्मी समाज ने अपने एक प्रतिनिधि को एकजुट समर्थन दिया। उनके भारी बहुमत की बदौलत लवकुश कश्यप जैसे युवा नेता को नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी मिली

उस समय समाज में उम्मीदों का सैलाब था —
“अब तो अपना आदमी सत्ता में है, अब भवन पूरा होकर रहेगा।”

लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उलट साबित हुई। सत्ता में आए छह महीने बीत चुके हैं, और भवन की ओर अब तक एक ईंट भी नहीं जोड़ी गई है।

लापरवाही या साजिश?

लोगों में चर्चा है — क्या यह ठेकेदार की मनमानी है? या फिर नगर पालिका के सीएमओ और इंजीनियर की लापरवाही?
क्या जानबूझकर इसे टालमटोल किया जा रहा है?
या फिर समाज की भावनाओं के साथ किया जा रहा है मज़ाक?

जो भी कारण हो, पर समाज को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। चुनाव में एकतरफा साथ देने वाला समाज अब खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है।

भरोसा आज भी जिंदा है… पर कब तक?

भले ही मन में मायूसी है, लेकिन समाज का भरोसा आज भी अपने प्रतिनिधि पर है।
“हमने उन्हें कुर्सी तक पहुंचाया, वो हमारा भवन जरूर पूरा करेंगे…”

यह विश्वास आज भी लोगों की आंखों में झलकता है।

नगरपालिका अध्यक्ष लवकुश कश्यप ने बयान दिया है कि “बहुत जल्द भवन के लिए पुनः टेंडर निकाला जाएगा।”
लेकिन समाज पूछ रहा है —
“क्या फिर वही वादे होंगे? या इस बार ईमानदार शुरुआत होगी?”

अंत में…

यह सिर्फ ईंट-पत्थर की इमारत नहीं है — यह कुर्मी समाज की पहचान है, उनका आत्मसम्मान है।
अगर यही अधूरी रह गई, तो यह एक अधूरे वादे की मिसाल बनकर रह जाएगी।

अब निगाहें उसी कुर्सी की ओर टिकी हैं, जिसे समाज ने अपना मानकर सजाया था।

कब चलेगा निर्माण कार्य?
कब मिलेगी समाज को अपनी पहचान की छांव?
या फिर कुर्मी समाज के वोट की कद्र सिर्फ चुनाव तक ही सीमित रह जाएगी…?

दामादर ज्वेलर्स सीपत में हुई चोरी का फरार आरोपी मध्य प्रदेश सिंगरौली से गिरफ्तार.
आज फोकस में

दामादर ज्वेलर्स सीपत में हुई चोरी का फरार आरोपी मध्य प्रदेश सिंगरौली से गिरफ्तार.

सूचना-प्रसार की दिशा में छत्तीसगढ़ बना रोल मॉडल: छत्तीसगढ़ संवाद व जनसंपर्क विभाग की कार्यप्रणाली ने महाराष्ट्र के अधिकारियों को किया प्रभावित
आज फोकस में

सूचना-प्रसार की दिशा में छत्तीसगढ़ बना रोल मॉडल: छत्तीसगढ़ संवाद व जनसंपर्क विभाग की कार्यप्रणाली ने महाराष्ट्र के अधिकारियों को किया प्रभावित

वनांचल की वादियों में नेटवर्क गायब, फिर भी ऑनलाइन काम का दबाव – आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की पीड़ा छलकी “न नेटवर्क, न संसाधन – फिर भी जिम्मेदारी का बोझ भारी”
आज फोकस में

वनांचल की वादियों में नेटवर्क गायब, फिर भी ऑनलाइन काम का दबाव – आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की पीड़ा छलकी “न नेटवर्क, न संसाधन – फिर भी जिम्मेदारी का बोझ भारी”

<span style=कुर्सी मिली… पर कुर्मी समाज का भवन अधूरा ही रह गया — चार साल से टकटकी लगाए बैठा है पूरा समाज">
आज फोकस में

कुर्सी मिली… पर कुर्मी समाज का भवन अधूरा ही रह गया — चार साल से टकटकी लगाए बैठा है पूरा समाज

कोटा-बेलगहना-खोंगसरा सड़क पर 1000 से अधिक गड्ढे: सड़क में गड्ढा या गड्ढे में सड़क?
आज फोकस में

कोटा-बेलगहना-खोंगसरा सड़क पर 1000 से अधिक गड्ढे: सड़क में गड्ढा या गड्ढे में सड़क?

केन्द्रीय जेल रायपुर में  शोएब ढेबर को 3 माह के लिए सभी प्रकार के मुलाकात से किया गया प्रतिबंधित
आज फोकस में

केन्द्रीय जेल रायपुर में शोएब ढेबर को 3 माह के लिए सभी प्रकार के मुलाकात से किया गया प्रतिबंधित

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

📝 संपादक की जानकारी

संपादक: फिरोज खान

पता: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495001

संपर्क नंबर: 📞 98271 37773 📞 97131 37773 📞 98279 60889

ईमेल: firojrn591@gmail.com


वेबसाइट में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है समाचार की विषयवस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर यह एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी समाचार से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में केवल बिलासपुर न्यायालय की ही मान्यता होगी।

WhatsApp