Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

शैक्षणिक सत्र की अव्यवस्थित शुरुआत: लठौरी शाला में सफाई कर्मी की हड़ताल, शिक्षक लगा रहे झाड़ू – पढ़ाई पर असर

खोंगसरा- खोंगसरा संकुल के अंतर्गत लठौरी, विकासखंड कोटा, जिला बिलासपुर — शैक्षणिक सत्र 2025–26 की शुरुआत जहां बच्चों के स्वागत, रंग-बिरंगे पोस्टरों और सीखने के उत्साह के साथ होनी चाहिए थी, वहीं प्राथमिक शाला लठौरी में दृश्य बिल्कुल विपरीत है। यहां अंशकालीन सफाई कर्मचारी के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से शाला की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है।

विद्यालय में 2 शिक्षक कार्यरत हैं और 40 बच्चे दर्ज हैं, जिनमें से कई बच्चे पहली बार विद्यालय आ रहे हैं। इस संक्रमण काल में जब बच्चों को स्नेह, सुरक्षा और स्वच्छता की सबसे अधिक ज़रूरत होती है, शाला गंदगी और अव्यवस्था से जूझ रही है।

Advertisement Box

इस विषम परिस्थिति में सहायक शिक्षक श्री संतोष बैगा ने स्वयं झाड़ू-पोंछा का कार्य संभाला है, ताकि बच्चों को बैठने और पढ़ने के लिए साफ-सुथरा वातावरण मिल सके। उनका कहना है:

> “सफाई कर्मी के अभाव में हमें स्वयं साफ-सफाई में समय लगाना पड़ता है, जिससे समय से पढ़ाई-लिखाई नहीं हो पाती।”
— संतोष बैगा, सहायक शिक्षक

इस गंभीर स्थिति की सूचना शाला प्रबंधन समिति, ग्रामवासियों और विभागीय अधिकारियों को दी गई है। सभी ने इस स्थिति को असहज और चिंताजनक बताया है।

बच्चों की पहली सीखने की जगह कैसी हो?

सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार शर्मा ने विद्यालय की स्थिति को देखकर चिंता जताई और कहा:

> “नए सत्र की शुरुआत व्यवस्थित तरीके से होनी चाहिए। बच्चों का स्वागत, उनसे मित्रवत व्यवहार और शैक्षणिक माहौल जरूरी है। ये बच्चे पहली बार शाला आ रहे हैं, उन्हें सहजता से जोड़ना होगा। विभाग को त्वरित कदम उठाना चाहिए। सफाई कर्मी की वापसी जरूरी है।”

स्वागत और प्रेरणा के बजाय जब गंदगी और अव्यवस्था मिलती है, तो बच्चों की शिक्षा से पहले ही उनका भरोसा डगमगाने लगता है। यह केवल एक विद्यालय की समस्या नहीं, बल्कि पूरी प्रणाली के लिए एक चेतावनी है।

क्या ज़रूरी है अब?

1. सफाई कर्मियों की समस्याओं का तत्काल निराकरण हो और वे काम पर लौटें।

2. तब तक स्थानीय स्तर पर वैकल्पिक सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

3. सभी शालाओं में सत्र आरंभ से पूर्व स्वच्छता और स्वागत की मानक प्रक्रिया लागू की जाए।

प्राथमिक शाला लठौरी में 2 शिक्षक अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। लेकिन जब शिक्षक को झाड़ू उठानी पड़े, तो यह केवल समर्पण की मिसाल नहीं, बल्कि प्रशासन के लिए एक सवाल भी है।

बच्चों को शिक्षा देना केवल किताब थमाने से नहीं होता, बल्कि एक ऐसा वातावरण देने से होता है जिसमें वे सुरक्षित, स्वच्छ और स्नेह से भरपूर माहौल में सीख सकें।
अब समय है कि सरकार और शिक्षा विभाग जागे और आवश्यक कदम उठाए।

हर रात जाग रही एक जिम्मेदारी – मवेशियों की जान बचाने सड़क पर उतरा टोल प्रबंधन
आज फोकस में

हर रात जाग रही एक जिम्मेदारी – मवेशियों की जान बचाने सड़क पर उतरा टोल प्रबंधन

राजपूत क्षत्रिय समाज में केंद्रीय युवा मंडल गठित; बिलासपुर के प्रांशु क्षत्रिय को केंद्रीय युवा उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी.
आज फोकस में

राजपूत क्षत्रिय समाज में केंद्रीय युवा मंडल गठित; बिलासपुर के प्रांशु क्षत्रिय को केंद्रीय युवा उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी.

मर्दापाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने बिजली दफ्तर का घेराव कर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
आज फोकस में

मर्दापाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने बिजली दफ्तर का घेराव कर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

श्रावण की भक्ति में रमा रतनपुर – बूढ़ा महादेव दरबार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब”
आज फोकस में

श्रावण की भक्ति में रमा रतनपुर – बूढ़ा महादेव दरबार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब”

आधा दर्जन खाद दुकानों में छापामार कार्रवाई,रतनपुर उन्नत कृषि केंद्र को नोटिस देकर एक सप्ताह में जवाब तलब ,खाद गोदाम सील,लाइसेंस निलंबित
आज फोकस में

आधा दर्जन खाद दुकानों में छापामार कार्रवाई,रतनपुर उन्नत कृषि केंद्र को नोटिस देकर एक सप्ताह में जवाब तलब ,खाद गोदाम सील,लाइसेंस निलंबित

देवसागर आश्रम एवं माँ नर्मदा आश्रम में रुद्राभिषेक
आज फोकस में

देवसागर आश्रम एवं माँ नर्मदा आश्रम में रुद्राभिषेक

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद दुनिया के सामने रोज बेनकाब हो रहे पाकिस्तान को दी गई एक अरब डॉलर की मदद पर क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को फिर से विचार करना चाहिए?

Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

📝 संपादक की जानकारी

संपादक: फिरोज खान

पता: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495001

संपर्क नंबर: 📞 98271 37773 📞 97131 37773 📞 98279 60889

ईमेल: firojrn591@gmail.com


वेबसाइट में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है समाचार की विषयवस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर यह एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी समाचार से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में केवल बिलासपुर न्यायालय की ही मान्यता होगी।

WhatsApp