तखतपुर:–,,नशा अधिकांश ग्राम पंचायत को अपने घेरे में ले चुका है नशे से कई घर बर्बाद हो रहे हैं नशा विरोधी अभियान चलाते हुए तखतपुर थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल के द्वारा
ग्राम खम्हरिया करन् कापा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशन मे
द्वारा नशा उन्मूलन एवं महिला जागरूकता हेतु चेतना महिला रक्षा दल गठन किया गया
जिसमे ग्राम की 15 महिलाओं द्वारा स्वेक्छा से गांव को नशा से मुक्त करने के लिए की ठानी हैं।
इस अवसर पर ग्राम की महिला सरपंच ,पंच आदि का सहयोग रहा।