तखतपुर:–सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत परसाकापा में ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि प्रदीप कौशिक ने कहा कि -जब से देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभाला है तब से देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है जहां एक ओर 81करोड़ से अधिक गरीब परिवार के लोगों को मुफ्त में अनाज मिल रहा है, वहीं इन वर्गों के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर शौचालय,हर घर में बिजली,नल से जल पहुंचाना, पक्की सड़कें, उज्जवला योजना से गैस चुल्हे की व्यवस्था करके ,55करोड़ से अधिक जन-धन खाते खोलकर तथा 11करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि राशि देकर, गांव वालों का जीवन स्तर ऊपर उठाया है।मोदी का मानना है –
जब गांव मजबूत होगा तब देश मजबूत होगा।जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं तब से भारत की नीति में ऐतिहासिक बदलाव आया है जिसका परिणाम है उरी के आतंकी हमला के बाद सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा के बाद बालाकोट एअर स्ट्राइक और हाल ही में आपरेशन सिंदूर ज्वलंत उदाहरण है।चुलघट में ग्राम चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती नूरीता कौशिक ने कहा कि – प्रधान मंत्री कहते हैं – ‘नारी शक्ति ही देश की असली ताकत है।”मोदी सरकार ने ड्रोन दीदी योजना लागू करके ग्रामीण महिलाओं को ड्रोन उड़ाने तथा खेतों में नई तकनीक से कीटनाशक दवा डालने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 35करोड़ मुद्रा ऋण महिलाओं को जहां दिया गया है, वहीं 4.2करोड़ सुकन्या समृद्धि खाते खोले गये है तथा 90लाख स्व सहायता समूह के माध्यम से 10 करोड़ महिलाएं संगठित हुई है।
इसी प्रकार ग्राम करनकापा के ग्राम चौपाल कार्य क्रम में मुख्य वक्ता सरपंच श्याम सुंदर कश्यप ने कहा कि -किसानों की मदद के लिए मोदी सरकार ने 2.5लाख करोड़ से अधिक की यूरिया सब्सिडी जारी रखी है ताकि उनकी लागत कम हो सके साथ नैनो यूरिया जैसे नवाचार से किसानों को कम मात्रा में उर्वरक उपयोग में मदद मिली है।जिससे मिट्टी की सेहत बेहतर हुई है फसल की पैदावार भी बढ़ी है।
इस अवसर पर सुरेन्द्र कश्यप बूथ अध्यक्ष,टीकम कौशिक,राजा राम साहू, विद्या कश्यप,पूर्व सरपंच बेदन बाई कश्यप,ईश्वरी केंवट,दुर्गेश यादव,पंचराम पाली,अजय कश्यप,संतोषी कश्यप, चंद्रशेखर कश्यप, हरिचंद्र यादव,रश्मि कश्यप,केजा राम कश्यप सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।