
सीपत,,,,, वन विभाग द्वारा सोंठी सर्किल के ग्राम निरतु के जंगल में अवैध लकड़ी काटने के लिए गई महिलाओं पर वन विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाइश देकर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी l
26जून को ममता बंजारा द्वारा अपने परिसर निरतू के कक्ष क्र. RF 51 व RF 52 में निरतु की लगभग 300-400 महिला रख पुरुष द्वारा गाँव वाले आपस में मिलकर आरक्षित वन क्षेत्र में कब्जा (अतिक्रमण) करने का प्रयास किया जा रहा था l
तब परिसर रक्षक द्वारा सर्किल फारेस्ट आफिसर सोंठी नामित तिवारी एवं वनपरि क्षेत्र अधिकारी बिलासपुर पल्लव नायक एवं सर्किल सोंठी एव खोधरा का संयुक्त टीम में BFO रमेश ठाकुर,ममता बंजारा, शेखर आजाद एवं रामाधार बंजारे द्वारा मौके पर पहुंच कर डॉर-फटकार पहले कक्ष क्रमांक RF 51व 52 से बाहर कराया गया
तत्पश्चात उनको समझाइस दिया गया कि भविष्य में इस तरह से पुनरावृत्ति नहीं करें तब ग्रामीणो द्वारा माफी माँगा गया
कि इस प्रकार की गलती हम दोबारा नहीं करेंगे l अगर हमें दोबारा मौके पर पाया गया तो हम पर कड़ी कार्रवाई करेंगे l