
ऑपरेशन तलाश अभियान अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय वॉय. अक्षय कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल एंव श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल अरूण कुमार नेताम के मार्गदर्शन में विशेष मुहिम चलाकर गुम इंसान की पता तलाश कर दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एक और गुम इंसान को केशकाल पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर थाना केशकाल में गुम इंसान कमांक 39/2024 दर्ज कर पता तलाश किया जाकर कुमारी जागृति यादव पिता हरिचन्द यादव उम्र 19 वर्ष निवासी डोहलापारा अडेंगा थाना केशकाल को फोन के माध्यम से संपर्क कर ग्राम डोहलापारा अडेंगा में परिजनो एवं गवाहो के समक्ष दस्तयाब कर गुम इंसान को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। कोण्डागाँव पुलिस द्वारा मुहिम चनाकर अन्य गुम इंसानों की पता तलाश हेतु भी लगातार प्रयास किया जा रहा है।