
तखतपुर,,,,घटना एक-दो दिन पहले की है तखतपुर टिकरीपारा में एक बंदर की गोली मारकर हत्या कर दी गई जब इस बंदर को गोली मारा गया तो यह बंदर अन्य व्यक्ति के छत में चला गया जहां इसकी मृत्यु हो
गई मृत बंदर को आसपास के लोगों ने देखा धीरे धीरे बात फैलने लगी कुछ हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचकर तखतपुर पुलिस को घटना की जानकारी दिया इसके साथ ही क्योंकि बंदर को संरक्षित प्राणी घोषित किया गया है इसलिए इसकी सभी जिम्मेदारी वन विभाग के पास रहती है बंदर की लाश को कानन पेंडारी ले जाया गया जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात साफ हो गई की बंदर को एयर गन से गोली मारी गई थी
और इसी वजह से बंदर की मौत हुई बहरहाल वन विभाग की टीम तखतपुर टिकरीपारा में आकर पंचनामा कार्यवाही कर पूछताछ में जुट गई है वन विभाग का मानना है कि जो भी व्यक्ति ने बंदर को गोली मारा है इसका जल्द ही पता लगा लिया जाएगा तत्पश्चात पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी