धर्माचरण व लोक कल्याण के कार्य में लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर का शासन अग्रणी था,,पुण्य श्लोका अहिल्या देवी होलकर.

जीपीएम जिला ब्यूरो अंशु सोनी की रिपोर्ट
जीपीएम जिला ब्यूरो अंशु सोनी की रिपोर्ट

-त्रिशताब्दी समारोह जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के द्वारा पेंड्रा ब्लाक के ग्राम नवागांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दिनांक 7 जनवरी 2025 को विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छावरिया के मुख्य अतिथि में एवं सागर पटेल जिला संयोजक बजरंग दल, जनार्दन श्रीवास कार्यक्रम के जिला अध्यक्ष ,एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह ,के विशिष्ट आदित्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ

।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जीपीएम जिला के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जिला संयोजक मथुरा सोनी थे। सर्वप्रथम मां सरस्वती पूजन के उपरांत विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया ।कुमारी नंदिनी वासुदेव ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम संयोजक जनार्दन श्रीवास ने पुण्य श्लोक लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर के त्रि शताब्दी कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अभी तक किए गए कार्यों, कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया ।तत्पश्चात मुख्य वक्ता मथुरा सोनी ने पुण्य श्लोका लोकमाता के व्यक्तित्व कृतित्व व उनके द्वारा लोक व जनहित में किए गए धार्मिक आध्यात्मिक सामाजिक सांस्कृतिक साहित्यिक न्याय से जुड़े विविध कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला ।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छावरिया ने भी उद्बोधन देते हुए लोकमाता पुण्य स्लोका अहिल्याबाई होल्कर को प्रेम सद्भावना आत्मिता वह जनहित के कार्यों को करने वाली एक कुशल शासिका बताया। और स्पष्ट किया कि संसार का सारा दुख स्वीकार करने के बाद और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी अहिल्यादेवी होल्कर ने लोक कल्याण के धार्मिक स्थलों पर विभिन्न कार्य करके आज मातोश्री की उपाधि से विभूषित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान के अंदर चारों धामों पर और जितने भी धार्मिक स्थल और तीर्थ स्थल है वहां पर लोकमाता अहिल्यादेवी होल्कर ने जनहित के बहुत सारे कार्यों को कराया ।आज उनके कामों के कारण ही संसार उनको याद करता है।

इस अवसर पर विद्यालय की एक छात्र नंदिनी उदय ने अपने हाथों से अहिल्यादेवी होल्कर का एक चित्र बनाया था, और मंच पर उसे प्रस्तुत किया। इसी कड़ी में चार विद्यालय की छात्राओं ने कुमारी इशा नेति,कुमारी अनीशा आयाम ,कुमारी संतोषी रघुवंशी, कुमारी प्रीति रघुवंशी, ने लोकमाता अहिल्यादेवी का चित्र रंगोली से बनाया था उसे भी समस्त अतिथियों ने देखा ।विद्यालय की एक छात्र कुमारी अनीशा पुरी ने जनार्दन श्रीवास के कर कमल में सोपा ।

मुख्य अतिथि छाबरिया ने छात्राओं को पुरस्कृत भी किया।तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य अशोक सिंह पवार ने उद्बोधन दिया और कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए महापुरुषों के जीवन पर आधारित प्रेरक कार्यक्रम की कड़ी में इसे मील का पत्थर बताया ।इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कार्यक्रम लगातार सभी विद्यालयों में किए जाने चाहिए। कार्यक्रम का ओजस्वी संचालन विद्यालय के शिक्षक देवेंद्र पाराशर ने किया। इस अवसर पर बजरंग दल जिला संयोजक सागर पटेल,विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री प्रकाश साहू ,विनय पांडे, शिवम साहू,देवांश तिवारी, रामजी नागेश ,अनुजये वैश्य, अमित शर्मा, संजय पर देवेंद्र श्रीमती पूजा गुप्ता श्रीमती रजनी साहू ,श्रीमती कुंती ओटी, श्रीमती रीना जैन ,श्रीमती शालिनी सिंह ,अरविंद शुक्ला और श्रीमती मनीषा मरावी,श्रीमती पूनम तिग्गा सहित पूरा विद्यालय परिवार लगभग 250छात्र छात्राओं सहित उपस्थित थे। अंत में विद्यालय के प्राचार्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी अतिथियों कोस्मृति चिन्ह भेंट किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129