Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

बने खाबो, बने रहिबो” अभियान के तहत बिलासपुर में चला खाद्य सुरक्षा का विशेष अभियान – 15 नमूने संकलित, प्रतिष्ठानों को दिए गए सख्त निर्देश

रतनपुर से रवि ठाकुर की रिपोर्ट
रतनपुर से रवि ठाकुर की रिपोर्ट

रतनपुर/बिलासपुर,:—-
छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा प्रदेशव्यापी स्तर पर चलाए जा रहे “बने खाबो, बने रहिबो” अभियान के अंतर्गत 4 अगस्त से 6 अगस्त 2025 तक विशेष जांच एवं जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है तथा खाद्य कारोबारियों को गुणवत्ता व स्वच्छता के प्रति उत्तरदायी बनाना है।

बिलासपुर जिले में चला सघन निरीक्षण अभियान

Advertisement Box

इस अभियान के अंतर्गत 5 अगस्त 2025 को बिलासपुर जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की विशेष टीम द्वारा विभिन्न मिठाई दुकानों, जलपान गृहों, होटलों एवं अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर 15 खाद्य नमूने संकलित किए गए, जिन्हें आगे राज्य खाद्य प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजा गया है।

साफ-सफाई और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान

निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठानों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे खाद्य वस्तुओं के निर्माण, भंडारण और विक्रय में स्वच्छता मानकों का कड़ाई से पालन करें। खाद्य सामग्री में अखबारी कागज के उपयोग को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है, क्योंकि इसमें मौजूद स्याही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है। साथ ही Used Cooking Oil (प्रयुक्त तेल) के दोबारा उपयोग पर भी सख्त मनाही की गई, जो कैंसर सहित अनेक गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है।

प्रमुख प्रतिष्ठानों से लिए गए नमूने

इस अभियान के तहत जिन प्रतिष्ठानों से खाद्य नमूने लिए गए, उनमें जिले के प्रमुख नाम शामिल हैं:

गोवर्धन मार्ट से – सोन पापड़ी (सूजी)

कृष्णा कोलकाता स्वीट्स से – पेड़ा एवं खोवा

न्यू नटराज स्वीट्स से – चमचम, पेड़ा, बेसन लड्डू

तिवारी जलपान गृह से – मसूर पाक एवं बूंदी लड्डू

सावन सेट, रतनपुर से – बूंदी लड्डू एवं पेड़ा

ताज स्वीट्स, शनिचरी चौक, रतनपुर से – चमचम एवं बूंदी लड्डू

मंजू स्वीट्स, महामाया चौक से – मगज लड्डू

राजा होटल, केंदा से – जलेबी

इन प्रतिष्ठानों से लिए गए सभी खाद्य उत्पादों को निर्धारित तापमान और मानकों के अनुसार पैक कर प्रयोगशाला भेजा गया, जहां इनकी स्वच्छता, मिलावट, रसायन, रंग और अन्य तत्वों की वैज्ञानिक जांच की जाएगी।

निरीक्षण दल में शामिल अधिकारी

इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंकित गुप्ता, अभिशा मरावी, भारतीय शांडिल्य, तथा नमूना सहायक निखिलेश साहू, प्रतीक तिवारी एवं हरीभूषण जायसवाल शामिल रहे। पूरी कार्यवाही विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार विधिपूर्वक संपन्न हुई।

मिलावट पाए जाने पर होगी कठोर कार्रवाई

खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रयोगशाला रिपोर्ट में किसी भी नमूने में यदि मिलावट, अस्वच्छता या अमानक तत्व पाए जाते हैं, तो संबंधित प्रतिष्ठान के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना, लाइसेंस निरस्तीकरण, एफआईआर पंजीकरण तक की प्रक्रिया शामिल हो सकती है।

आमजन को भी दी गई अपील

खाद्य विभाग ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे खाद्य सामग्री खरीदते समय सावधानी बरतें, खुली व संदिग्ध वस्तुओं का सेवन न करें, तथा दुकानों पर FSSAI लाइसेंस संख्या अनिवार्य रूप से जांचें। किसी भी प्रकार की मिलावट, खराब खाद्य सामग्री अथवा अस्वच्छता की जानकारी होने पर नजदीकी खाद्य सुरक्षा अधिकारी या विभागीय पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।

सूचना-प्रसार की दिशा में छत्तीसगढ़ बना रोल मॉडल: छत्तीसगढ़ संवाद व जनसंपर्क विभाग की कार्यप्रणाली ने महाराष्ट्र के अधिकारियों को किया प्रभावित
आज फोकस में

सूचना-प्रसार की दिशा में छत्तीसगढ़ बना रोल मॉडल: छत्तीसगढ़ संवाद व जनसंपर्क विभाग की कार्यप्रणाली ने महाराष्ट्र के अधिकारियों को किया प्रभावित

वनांचल की वादियों में नेटवर्क गायब, फिर भी ऑनलाइन काम का दबाव – आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की पीड़ा छलकी “न नेटवर्क, न संसाधन – फिर भी जिम्मेदारी का बोझ भारी”
आज फोकस में

वनांचल की वादियों में नेटवर्क गायब, फिर भी ऑनलाइन काम का दबाव – आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की पीड़ा छलकी “न नेटवर्क, न संसाधन – फिर भी जिम्मेदारी का बोझ भारी”

कुर्सी मिली… पर कुर्मी समाज का भवन अधूरा ही रह गया — चार साल से टकटकी लगाए बैठा है पूरा समाज
आज फोकस में

कुर्सी मिली… पर कुर्मी समाज का भवन अधूरा ही रह गया — चार साल से टकटकी लगाए बैठा है पूरा समाज

कोटा-बेलगहना-खोंगसरा सड़क पर 1000 से अधिक गड्ढे: सड़क में गड्ढा या गड्ढे में सड़क?
आज फोकस में

कोटा-बेलगहना-खोंगसरा सड़क पर 1000 से अधिक गड्ढे: सड़क में गड्ढा या गड्ढे में सड़क?

केन्द्रीय जेल रायपुर में  शोएब ढेबर को 3 माह के लिए सभी प्रकार के मुलाकात से किया गया प्रतिबंधित
आज फोकस में

केन्द्रीय जेल रायपुर में शोएब ढेबर को 3 माह के लिए सभी प्रकार के मुलाकात से किया गया प्रतिबंधित

रतनपुर की पावन भूमि पर गूंजा राष्ट्रप्रेम का स्वर — शहीद नूतन सोनी की प्रतिमा पर हुआ भावभीना माल्यार्पण, हर आंख हुई नम
आज फोकस में

रतनपुर की पावन भूमि पर गूंजा राष्ट्रप्रेम का स्वर — शहीद नूतन सोनी की प्रतिमा पर हुआ भावभीना माल्यार्पण, हर आंख हुई नम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल प्रमुख टिम कुक से आईफोन का निर्माण भारत में न करने को कहा है। क्या इसका असर देश के स्मार्टफोन उद्योग पर पड़ सकता है?

Advertisement Box
Advertisement Box

और भी पढ़ें

📝 संपादक की जानकारी

संपादक: फिरोज खान

पता: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495001

संपर्क नंबर: 📞 98271 37773 📞 97131 37773 📞 98279 60889

ईमेल: firojrn591@gmail.com


वेबसाइट में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है समाचार की विषयवस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर यह एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी समाचार से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में केवल बिलासपुर न्यायालय की ही मान्यता होगी।

WhatsApp