Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

“एनटीपीसी सीपत में बीएमएस की विशाल आमसभा, गूंजे एकता के नारे”

समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट
समय न्यूज़ लाइव प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट

सीपत :– एनटीपीसी सीपत में प्रतिनिधि यूनियन चुनाव की गहमागहमी के बीच मंगलवार शाम बीएमएस की विशाल आमसभा ने पूरा परिसर गूंजा दिया। श्रमिक एकता अमर रहे और बीएमएस जिंदाबाद के नारों के बीच एनटीपीसी गेट पर आयोजित इस सभा में सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया। मंच पर वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि बीएमएस ही वह संगठन है जो मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार संघर्षरत है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी एनबीसी केंद्रीय प्रतिनिधि सुनकरी मलेशन ने अपने ओजस्वी भाषण में कहा कि बीएमएस का उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि मजदूरों की असली लड़ाई लड़ना है।

हमारा हर कदम कर्मचारियों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित है। अब वक्त है कि मजदूर अपनी ताकत पहचाने और एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़े। उन्होंने कहा कि बीएमएस ने देशभर में मजदूरों की समस्याओं को सरकारों के सामने मजबूती से रखा है। सीपत के श्रमिकों की उम्मीदें अब बीएमएस से जुड़ी हैं क्योंकि बीएमएस वादे नहीं, कर्म में विश्वास रखता है। एनटीपीसी मजदूर महासंघ के अध्यक्ष सुरेंद्र राठौर ने कहा कि बीएमएस हमेशा से मजदूरों की आवाज रहा है। चाहे वेतन विसंगति का सवाल हो, पदोन्नति की बात हो या ठेका कर्मियों के अधिकार बीएमएस हर बार सबसे आगे रहा है। इस बार का चुनाव मजदूरों के सम्मान और आत्मविश्वास की परीक्षा है। बीएमएस की जीत श्रमिक एकता की जीत होगी। उन्होंने कहा कि बीएमएस न तो किसी दबाव में झुकता है और न ही समझौता करता है उसका धर्म केवल ‘श्रमिक कल्याण’ है। एनटीपीसी मजदूर महासंघ के महामंत्री वीरेंद्र कानूनगो ने कहा कि यह चुनाव किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि उस विचारधारा का है जो मजदूरों के अधिकारों की रक्षा करती है। बीएमएस वह संगठन है जो सिर्फ चुनाव के वक्त नहीं, बल्कि हर संकट में आपके साथ खड़ा रहता है।

Advertisement Box

इसलिए 15 नवंबर को अपने मत का प्रयोग बीएमएस के पक्ष में करें और अपने भविष्य को सुरक्षित करें। उन्होंने कहा कि बीएमएस का संघर्ष सिर्फ भाषण नहीं, बल्कि हर स्तर पर ठोस कार्रवाई का प्रतीक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएमएस अध्यक्ष देवप्रताप टंडन ने की। उन्होंने कहा कि बीएमएस कोई मंच नहीं, यह मजदूरों की वह ताकत है जो किसी भी अन्याय को स्वीकार नहीं करती। आमसभा में बीएमएस अध्यक्ष देवप्रताप टंडन , महामंत्री सुशील सूर्यवंशी, कार्यकारिणी अध्यक्ष अंकुर दीवान, प्रीतम सिंह राजपूत, संदीप शर्मा, चेलेंजर राठौर, सतीश गिरी, उमेश साहू, रामकुमार कैवर्त, ललित साहू, प्रफुल सिंह, रमेश सिंह, सतीश गोड़, जुगल मिश्रा, ब्रजकिशोर, सतीश गुप्ता, दीपक गुप्ता, आशीष ताम्बेली, अर्जुन वस्त्रकर, सुशील यादव, सुनील यादव, सोमधर दीवान, गड़ेश पटेल, रश्मि क्षत्रिय, देवेंद्र क्षत्रिय, हुसैन कुर्रे , राजिंस बेनर्जी, संजय पटेल, शोभा पटेल , टिकेश्वर पटेल , संतोष केवट, सुरेश राठौर , ऋषि ताम्बेली, राजीव शर्मा, रमाशंकर पटेल, अविनाश चौबे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सभा में चारों ओर बीएमएस के नारों की गूंज थी। मंच के नीचे से लेकर गेट तक हमारा वोट – मजदूर हित के लिए के नारे लगातार गूंजते रहे।

माजीसा राइस मिल से 600 बोरी अवैध धान जब्तl
आज फोकस में

माजीसा राइस मिल से 600 बोरी अवैध धान जब्तl

शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव में तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन
आज फोकस में

शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव में तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन

पैरों से चित्र उकेरने वाली पूनम बिटिया के जीवन में मुख्यमंत्री ने भरी नई उम्मीद — अब विशेष विद्यालय में मिलेगा शिक्षण और छात्रवृत्ति
आज फोकस में

पैरों से चित्र उकेरने वाली पूनम बिटिया के जीवन में मुख्यमंत्री ने भरी नई उम्मीद — अब विशेष विद्यालय में मिलेगा शिक्षण और छात्रवृत्ति

खनिज अधिकारी रोहित साहू के मिली भगत से पोड, राजिम, लचकेरा, फिगेश्वर सहित क्षेत्र में अवैध रेत खनन जारी
आज फोकस में

खनिज अधिकारी रोहित साहू के मिली भगत से पोड, राजिम, लचकेरा, फिगेश्वर सहित क्षेत्र में अवैध रेत खनन जारी

सामुदायिक प्रयासों का रहा बेहतरीन परिणाम : संस्कारधानी को मिल रहा बेस्ट डिस्ट्रिक्ट का सम्मान
आज फोकस में

सामुदायिक प्रयासों का रहा बेहतरीन परिणाम : संस्कारधानी को मिल रहा बेस्ट डिस्ट्रिक्ट का सम्मान

मुख्यमंत्री निवास में 13 नवंबर गुरुवार को होगा जनदर्शन
आज फोकस में

मुख्यमंत्री निवास में 13 नवंबर गुरुवार को होगा जनदर्शन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल प्रमुख टिम कुक से आईफोन का निर्माण भारत में न करने को कहा है। क्या इसका असर देश के स्मार्टफोन उद्योग पर पड़ सकता है?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

📝 संपादक की जानकारी

संपादक: फिरोज खान

पता: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ - 495001

संपर्क नंबर: 📞 98271 37773 📞 97131 37773 📞 98279 60889

ईमेल: firojrn591@gmail.com


वेबसाइट में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है समाचार की विषयवस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर यह एक हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। वेबसाइट पर प्रकाशित किसी भी समाचार से संबंधित कानूनी विवाद की स्थिति में केवल बिलासपुर न्यायालय की ही मान्यता होगी।

WhatsApp