
तखतपुर:—24 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी बेजुबान बंदर के हत्यारे का अब तक कुछ भी पता नहीं चला ज्ञात हो कि तखतपुर टिकरीपारा अशोक चौक के आसपास किसी ने एयर गन से बंदर को गोली मार दिया था घायल बंदर किसी तरह पास के मकान में गया जहां उसकी मौत हो गई इस बात की जानकारी समाज संगठनों के युवकों को लगी और वे मौके में आकर बंदर की लाश को तखतपुर थाना ले गए
थाने में बताया गया कि बंदर की हत्या का मामला वन विभाग के अंतर्गत आता है जिस पर तत्काल मृत बंदर को कानन पेंडारी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसका पोस्टमार्टम किया पोस्टमार्टम में जानकारी मिली कि बंदर को एयर गन से गोली मारा गया है दो गोली बंदर के शरीर से निकाली गई घटना के बाद वन विभाग भी सक्रिय हो गया है घटनास्थल पर आकर पंचनामा कार्यवाही किया गया इसके बाद से प्रशासन का कोई भी अधिकारी बंदर के मौत के संबंध में कोई भी जानकारी एकत्रित नहीं कर रहा है
शायद एक बेजुबान जानवर की हत्या शासन के समझ के बाहर है वहीं यदि किसी इंसान की हत्या होती तो पूरा प्रशासन हत्यारे को पकड़ने के लिए जुट जाता पर यहां एक बेजुबान जानवर की मौत हुई है जिसकी मौत से किसी को कोई सरोकार नहीं है
संबंधित विभाग भी इस घटना में औपचारिकता पूरी करते नजर आ रहा है सामाजिक संगठनों के युवाओं के द्वारा मृत बंदर के न्याय हेतु काफी प्रयास किया जा रहा है अब देखने वाली बात होगी कि बंदर के हत्यारे को सजा मिल पाती है कि नहीं