तखतपुर:–,, बिलासपुर तखतपुर के मध्य दुर्घटनाओं का सिलसिला एक बार फिर बढ़ गया है जानकारी के अनुसार काठाकोनी एवं खजुरी नवागांव निवासी पवन रात्रे, सुरेश वासुदेव ,विजय राजपूत , मोनु यादव , जयंत वैष्णव सभी कार्यक्रम मांग सीजी 10 ए फ 2097 से बिलासपुर प्लंबर का काम करने गए थे
दोपहर आज 21 जून को लगभग 2: 30 बजे बिलासपुर से वापस काठोकोनी आ रहे थे तभी कर अनियंत्रित होकर ग्राम बिनोरी मोड़ के पास दीवार से जा टकराई
जिससे काठाकोनी निवासी पवन रात्रे एवं खजूरी नवागांव निवासी सुरेश वासुदेव, विजय राजपूत की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
वहीं मोनू यादव और जयंत वैष्णव गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को 112 से सिम्स ले जाया गया जहां उपचार चल रहा है।,,,,,