
तखतपुर,,,,,पूरा छिरहा मार्ग और गाड़ाघाट मार्ग में भरी बरसात में ठेकेदार के द्वारा डामर रोड़ को उखाड़ कर पूरे रोड में मिट्टी डाल दिया गया और कीचड़ के कारण खुद ही काम बंद कर दिया है,
अब इस प्रकार वर्षा के मौसम में रोड़ में मिट्टी डालने के कारण छिरहा गाड़ाघाट के बच्चे जो पूरा गांव पढ़ने आते है सबको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और बच्चे आ जा नहीं पा रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार के द्वारा घोर लापरवाही के साथ यह कार्य किया गया है पहले का सड़क जिसमें ग्रामीणों का काम चल रहा था
इस गांव से उसे गांव आना-जाना हो जाता था पर ठेकेदार ने आते ही पुराने सड़क को उखाड़ दिया और वहां पर मिट्टी डाल दिया अब बरसात आते ही मिट्टी गीला होकर कीचड़ का रूप ले चुकी है छोटे-छोटे बच्चे जिन्हें अब स्कूल जाने में भी समस्या आ रही है
वहीं कई दुर्घटनाएं भी यहां पर रोज हो रही है ग्रामीणों ने मांग किया है कि मिट्टी नुमा सड़क पर फिलहाल मुरम डाल दिया जाए ताकि आने जाने का कार्य हो सके