
व्यवसायिक /औद्योगिक प्रयोजन के लिए व्यपवर्तन प्रक्रिया पर रोक लगाकर बड़े झाड़ का जंगल मद की जमीन की हुई बिक्री की जांच कर कार्रवाई की हुई शिकायत
रतनपुर—श्री राम ग्रीन फ्यूल्स एलएलपी भागीदार संजय अग्रवाल ने ग्राम शिवपुर पटवारी हल्का नंबर 9 तहसील पाली जिला कोरबा स्थित खसरा नंबर 541/ 72 ,541 / 48, 541 / 45 ,541 / 49, 541 / 42 ,541 / 59, 541 /30 ,541 /15 ,541 / 52 में से बायोमास पायलट संयंत्र की स्थापना किया जाना प्रस्तावित बताकर संयंत्र के संचालन के लिए कच्चा सामग्री भंडारण विद्युत कनेक्शन विद्युत सब स्टेशन जल आपूर्ति हेतु पाइपलाइन बिछाने रिजर्व बियर भूगर्भ जल आहरण भवन निर्माण अनुज्ञा पर्यावरणीय स्वीकृति व भूमि को व्यवसायिक औद्योगिक प्रयोजन में ब्यपरवर्तन करने के लिए ग्राम पंचायत प्रस्ताव सहित ग्राम सभा से पारित अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग का आवेदन ग्राम पंचायत शिवपुरी में करने की जानकारी प्राप्त हुई है यह की ग्राम शिवपुर पटवारी हल्का नंबर9 तहसील पाली जिला कोरबा छत्तीसगढ़ स्थित खसरा नंबर 541 /1 रकबा 76.331 हेक्टेयर व खसरा नंबर 541 /2 रकबा 1.11 हेक्टर जमीन बड़े झाड़ का मत की जमीन है जिसका 80 से भी अधिक खसरा बटांकन हो चुका है इसमें से आधे से अधिक खसरे का नक्शा बटांकन नहीं किया गया है
ऑनलाइन भी उपरोक्त अंकित खसरों के बाद बने खसरा नंबरों का नक्शा बटांकन प्रदर्शित नहीं है इसमें कई खसरा नंबर की जमीन शासकीय पट्टे पर दी गई है जिनके खसरे में अहस्तानतिरत भूमि कैफियत कलम में प्रदर्शित है उपरोक्त अंकित खसरे की जमीन पर बड़े पैमाने पर हरे भरे पेड़ पौधे हैं जमीन के जिस हिस्से पर कंपनी अपना स्वामित्व बता रहा है वहां भी महीना भर पहले काफी तादाद में हरे-भरे पेड़ पौधे थे
जिन्हें रातों-रात जमीन रोज कर जला दिया गया है वहीं आसपास की जमीनों में अब भी उतनी ही तादाद में हरे-भरे पेड़ मौजूद है जमीन बड़े झाड़ का जंगल मद की है यह की पेड़ पौधों के लिए आरक्षित बड़े झाड़ का जंगल मत की जमीन का व्यवसायिक औद्योगिक प्रयोजन में ब्यय परिवर्तन करने में पर्यावरण को अपूरणीय क्षति होगा संयंत्र के लिए भूजल का भी दोहन किया जाएगा जिससे भूजल स्तर भी प्रभावित होगा प्रस्तावित स्थल से लगा प्राकृतिक जंगल नाल गहिला नाला भी है संयंत्र की स्थापना से निकलने वाले अपशिष्ट से भी गहिला नाला के प्रदूषित होने आशंका बनी रहेगी।
जिस पर आवेदक ने पर्यावरण और जनहित में बड़े झाड़ का जंगल मत की जमीन का व्यवसायिक औद्योगिक प्रयोजन में वयय परिवर्तन करने पर रोक लगाकर बड़े झाड़ मत की जमीन की हुई रजिस्ट्री और मौके पर मौजूद हरे-भरे पेड़ पौधे को काटकर जलाकर नष्ट कर देने की जांच कर कार्रवाई की बात कही है
पर्यावरण को हो रहा नुकसान
कोरबा जिले अन्तर्गत पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत शिवपुर में बड़े झाड़ मद के दर्जन भर एकड़ में हरे भरे पेड़ की अंधाधुंध कटाई कर दी गयी है जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुच रहा है।
कुंभकर्ण के नींद में अधिकारी —
जिम्मेदार अधिकारियों के नाक के नीचे इतने बड़े पैमाने पर जंगल की कटाई कर दी गयी है फिर भी अधिकारियों को इनकी भनक तक नही है अधिकारी कुम्भकर्णी नींद में सो रहे है ।