
सीपत,,,,,एस सी ई आर टी रायपुर और डाइट पेंड्रा के आदेशानुसार विकास खंड स्तर पर कक्षा 6वी नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित ब्लाक स्तरीय 5दिवसीय प्रशिक्षण मिडिल स्कूल स्तर के हिंदी (मल्हार) विषय पर 36 शिक्षको और गणित(प्रकाश विषय) 53 शिक्षको का लक्ष्य के मान से प्रथम चरण का प्रशिक्षण 5 अगस्त से प्रारम्भ होकर 11 अगस्त तक चलेगा| प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में मार्गदर्शक के रूप में विकास खंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी शिवराम टंडन का स्त्रोत समूह के द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया|
इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रतिभागी शिक्षको मार्गदर्शन और प्रोत्साहन करते हुए एन सी एफ, एन ई पी 2020, एफ एल एन के भाषाई और गणितीय लक्ष्यों के साथ कक्षा 6वी के पाठ्य पुस्तकों में हुए बदलाव और उसकी अवधारणाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से समझ बनाते हुए विद्यालयो तक बेहतर विषय वस्तु क्रियान्वयन की बात कही
प्रथम दिवस में गणितीय अधिगम,आंकलन, शिक्षा शास्त्री अनुक्रम,प्रभावी शिक्षण हेतु गतिविधियो के बारे में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विषयबिन्दु को शिक्षको के साथ रखा गया|ऑनलाइन उपस्थिति,प्री टेस्ट के माध्यम से शिक्षको के द्वारा उपस्थिति और प्रशिक्षण पूर्व स्व आंकलन किया गया|इस दौरान संचालक और डाइट पेंड्रा प्राचार्य जे पी पुष्प द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण करते हुए प्रेरित और प्रोत्साहित करते हुए प्रशिक्षण को बेहतर क्रियान्वयन की बात कही
साथ मे डाइट पेंड्रा के प्रभारी श्रीमती कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण प्रभारी प्रमोद कुमार पाण्डेय ने किया|मास्टर ट्रेनर्स के रूप में अनिल श्रीवास, मोहन लाल बघेल, चंद्रिका प्रसाद जांगड़े, गिरजानंद सिदार, भुवनेश्वरी सुर्यवंशी
, सुनील कुमार साहू, टेक्निकल और सहयोगी टीम चरण दास महंत, हिमांशु शर्मा,चंद्रकुमार चंद्राकर, रंजीता जांगड़े, दीपक शर्मा , संतोष यादव शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित थे|*